[ad_1]
Last Updated:
Govinda Rejected Mahabharat: गोविंदा ने हाल ही में बताया कि उन्हें ‘महाभारत’ शो में अभिमन्यु का रोल मिला था. लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था, जिसकी वजह से बीआर चोपड़ा उन पर भड़क गए थे. इसके बाद उन्होंने एक्टर …और पढ़ें

गोविंदा ने सालों बाद सुनाया दिलचस्प किस्सा.
हाइलाइट्स
- गोविंदा ने ‘महाभारत’ में अभिमन्यु का रोल ठुकराया था.
- बीआर चोपड़ा ने गोविंदा को ऑफिस से निकाल दिया था बाहर.
- गोविंदा ने अपनी मां की सलाह पर रोल रिजेक्ट किया था.
नई दिल्ली. बीआर चोपड़ा का ‘महाभारत’ शो बहुत पॉपुलर हुआ. इस सीरियल में टीवी और बॉलीवुड के कई सितारों ने काम किया था. हाल ही में गोविंदा ने खुलासा कि उन्हें ‘महाभारत’ का हिस्सा बनने का ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने अभिमन्यु का किरदार निभाने से इनकार कर दिया था. गोविंदा ने बताया कि जब उन्होंने ‘महाभारत’ को रिजेक्ट किया, तो बीआर चोपड़ा बहुत नाराज हो गए थे और फिर उन्होंने एक्टर को अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया था.
मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए गोंविदा ने बताया कि वह अक्सर बीआर चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा के घर जाते थे ताकि रवि की पत्नी, रेनू चोपड़ा के घरेलू कामों में मदद कर सकें. गोविंदा ने खुलासा किया, ‘मैं उनके घर जाकर काम करता था. रेनू भाभी मुझे बुलाती थीं, चीची बेटा आ जा घर पर. मेरी तबीयत ठीक नहीं है, हम घर की साफ-सफाई करेंगे. मुझे लगता है कि बीआर चोपड़ा को इस इस बात की जानकारी नहीं थी.’
गोविंदा ने बताया कि उन्हें अभिमन्यु का रोल निभाने के लिए चुने जाने के बाद बीआर चोपड़ा के ऑफिस बुलाया गया था. हालांकि, उन्होंने इस रोल के लिए कभी ऑडिशन नहीं दिया था. एक्टर ने बताया कि इस रोल को मना करने पर बीआर चोपड़ा बुरी तरह नाराज हो गए थे और उन्हें अपने ऑफिस से निकाल दिया था.
गोविंदा को मिला था अभिमन्यु का रोल
उन्होंने कहा, ‘मैं उनके ऑफिस पहुंचा और उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने महाभारत में अभिमन्यु के रोल के लिए मुझे चुना है. मैंने उनसे कहा कि मेरी मां ने इस रोल को करने से मना किया है. मैं यह नहीं करूंगा. उन्होंने मुझसे पूछा कि आपकी मां क्या करती हैं? मैंने उन्हें बताया कि वह साध्वी हैं और वह जो कहती हैं, मैं वही करता हूं. उस समय मैंने चोपड़ा साहब को इतना बड़ा, प्रभावशाली व्यक्ति नहीं समझा था. मेरी सोच उस वक्त अलग थी.’
क्यों रिजेक्ट किया ‘महाभारत’ शो?
एक्टर ने आगे कहा, ‘बीआर चोपड़ा गुस्सैल किस्म के इंसान थे. उन्होंने तुरंत कह दिया कि वह थोड़ी पागल है. मैंने उन्हें बताया कि मेरी मां की पहली फिल्म शारदा थी. उन्होंने 9 फिल्में की हैं और मेरे माता-पिता आपके सीनियर हैं. मैंने उनसे कहा कि मेरी मां जो भी कहती हैं, वह सच हो जाता है, इसलिए उनकी बातों के खिलाफ जाने की मेरी औकात नहीं है.’
गोविंदा को ऑफिस से कर दिया था बाहर
गोविंदा ने बताया कि कैसे उन्हें बीआर चोपड़ा के ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया था. उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ने मुझसे कहा था कि बीआर चोपड़ा के सामने एक्टिंग करना और कहना है कि देखो आपकी सोच को मैं खा गया और मैंने वही किया. बीआर चोपड़ा ने कहा कि ये क्या पागल है, बाहर निकालो इसको. मैंने उनसे कहा कि देखिए आप गोविंदा को अपने ऑफिस से बाहर निकाल रहे हैं.’
March 10, 2025, 13:40 IST
[ad_2]
Source link