Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

बिकिनी किलर का रोल निभाना सिद्धांत के लिए नहीं था आसान, चार्ल्स के बारे में जानते-जानते खुद ही उलझ गए थे एक्टर

Last Updated:

Black Warrant Series: साउथ एशिया के सबसे बड़ कुख्यात क्रिमिनल चार्ल्स शोभराज पर बनी सीरीज को काफी सराहा जा रहा है. सीरीज में सिद्धांत गुप्ता ने चार्ल्स का किरदार निभाया है. चार्ल्स एक धोखाधड़ी, मर्डर और लूटपाट करता था, उसे बिकिनी किलर भी कहा…और पढ़ें

मुंबई. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लेटेस्ट सीरीज ‘द ब्लैक वारंट’ में चार्ल्स शोभराज का किरदार सिद्धांत गुप्ता ने निभाया. सिद्धांत ने साबित कर दिया कि वह बेहतरीन कलाकार हैं. उन्होंने बताया कि सीरीज में उनका किरदार काफी चैलेंजिंग रहा. सिद्धांत ने कहा, “चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण था. वह एक हार्ड पर्सन है, जिसमें अट्रैक्शन के साथ कुछ डराने वाली बातें भी हैं. कह सकते हैं कि वह अट्रैक्टिव होने के साथ-साथ डराने में भी सक्षम है.”

सिद्धांत गुप्ता ने कहा, “चार्ल्स की पर्सनैलिटी को समझना और उसके पीछे छिपे कुख्यात पर्सन को उजागर करना बहुत ही कठिन था. उसके किरदार के बारे में जानते-जानते मैं खुद ही रहस्य में उलझ गया था.” विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी ‘द ब्लैक वारंट’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. सीरीज में सिद्धांत गुप्ता ने चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सिद्धांत ‘जुबली’ और ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में शानदार काम कर चुके हैं.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment