[ad_1]
Last Updated:
ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन वे अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक यूजर का कमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि प्रीति…और पढ़ें

प्रीति जिंटा ‘पंजाब किंग्स’ की सह-मालिक हैं.
हाइलाइट्स
- प्रीति जिंटा ने ऋषभ पंत के अपमान के दावे को फेक न्यूज बताया.
- ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
- श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए 7 मैचों में 257 रन बनाए.
नई दिल्ली: प्रीति जिंटा IPL की ‘चीफ ग्लैमर गर्ल’ हैं. वे अक्सर अपनी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए फील्ड पर उतर आती हैं, तो कभी स्टेडियम में खड़े होकर उनके लिए चीयर करती हैं. वे अपनी बातों और हावभाव से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. एक्ट्रेस पर अब क्रिकेटर ऋषभ पंत को अपमानित करने का आरोप लग रहा है जिसकी शुरुआत एक ट्वीट से हुई थी.
दरअसल, 19 अप्रैल की सुबह एक X यूजर ने दावा किया कि पंजाब किंग्स एक बड़े परफॉर्मर को चाहती थी, इसलिए उन्होंने 30 साल के मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को चुना. यूजर ने पोस्ट में लिखा है, ‘ऋषभ पंत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं कहीं भी जा सकता हूं लेकिन पंजाब किंग्स में नहीं. अब पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने ऋषभ पंत को एक्सपोज किया और कहा- हमारे पास ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों थे, जिन्हें हम टीम में ले सकते थे. लेकिन हम एक बड़े परफॉर्मर को चाहते थे, न कि एक बड़े नाम को… इसलिए हमने श्रेयस अय्यर को टीम में लिया.’

(फोटो साभार: X)
27 करोड़ रुपये में बिके थे ऋषभ पंत
अगर प्रीति जिंटा ने वाकई में ऐसा बयान दिया था, तो वह ऋषभ पंत को अपमानित कर रही हैं. कई यूजर्स के मन में सवाल है कि क्या उन्होंने सच में ऐसा कहा था? प्रीति जिंटा ने विवादित दावे पर कमेंट करके इसका खंडन किया है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे अफसोस है, लेकिन यह फेक न्यूज है!’ ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 में उन्हें रिटेन नहीं किया गया, जिसके बाद वे मेगा ऑक्शन में गए और बड़ी डील पर साइन किया. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, वहीं ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में साइन किया.
परफॉर्म करने में असफल रहे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन अब तक बल्ले से परफॉर्म करने में असफल रहे हैं. ऋषभ पंत ने एलएसजी के लिए सात मैचों में एक अर्धशतक की मदद से कुल 103 रन बनाए हैं, जबकि श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए सात मैचों में 257 रन बनाए. उन्होंने तीन बार 50 रन का आंकड़ा पार किया और पंजाब किंग्स को सात मैचों में पांच बार जीत दिलाई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने शुक्रवार 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया. दोनों टीमें रविवार दोपहर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी.
[ad_2]
Source link