Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss Winner: बिग बॉस ने कई एक्टर्स की किस्मत चमकाई है. शिल्पा शिंदे, अंकिता लोखंडे जैसे कई सितारों का करियर जब डगमगाने लगा तो, बिग बॉस ने उन्हें इंडस्ट्री में नया जीवनदान दिया. लेकिन एक एक्टर हैं ऐसे हैं जो इस पॉपुलर रियलिटी शो…और पढ़ें

बिग बॉस के विनर, कभी थे सलमान खान से भी बड़े स्टार, 11 दिन में साइन कर डाली थी 47 फिल्में

डेब्यू फिल्म से रातोंरात हिट होने के बाद एक्टर गुमनामी के अंधेरे में खो गए.

नई दिल्ली. बॉलीवुड में कुछ कर दिखाने का सपना लिए कई लोग मुंबई आते हैं, लेकिन चंद ही ऐसे एक्टर्स होते हैं जो संघर्ष की धूप में तपकर अपना मुकाम हासिल करने में सफल हो पाते हैं. बरसों पहले बॉलीवुड में एक ऐसे एक्टर ने कदम रखा था जिन्हें डेब्यू फिल्म से ही रातों-रात वो स्टारडम मिला जिसका सपना हर एक्टर देखता है. लेकिन फिर उनकी किस्मत ने ऐसी करवट ली कि उनका स्टारडम मिट्टी में मिल गया और वो गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गए. बड़े पर्दे के मशहूर एक्टर ने छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था और वो इसके विनर भी रहे थे, लेकिन फिर भी वो पर्दे पर लौटने में सफल नहीं हो पाए.

साल 1990 में म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी’ से राहुल रॉय ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में उनके रोमांटिक अंदाज को इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि वो रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. राहुल रॉय अपने स्टारडम से शाहरुख खान और सलमान खान जैसे एक्टर्स को टक्कर देते थे. लोगों के बीच उनका इतना जबरदस्त क्रेज था कि एक्टर ने 11 दिन के अंदर ही 47 फिल्में साइन कर डाली थीं, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

रातोंरात बढ़ाई थी फीस
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में राहुल रॉय ने खुलासा किया था कि उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म ‘आशिकी’ के लिए महज 25 हजार रुपए की फीस मिली थी. लेकिन इसकी सफलता इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने अपनी दूसरी ही फिल्म के लिए 10 लाख रुपए की मांग की थी. 11 दिन के अंदर 47 फिल्में साइन कर राहुल रॉय ने रिकॉर्ड तो बनाया, लेकिन इसमें से कई फिल्में डब्बा बंद हो गईं, तो कई की शूटिंग शुरु ही नहीं हुई जिसका खामियाजा उन्हें अपने करियर में उठाना पड़ा.

फिर न मिला डेब्यू फिल्म का स्टारडम
जब बड़े पर्दे पर राहुल रॉय का करियर डगमगाने लगा तो उन्होंने कई एक्टर्स की तरह ही छोटे पर्दे का सहारा लिया. वो बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आये थे और दर्शकों के बीच जबरदस्त पकड़ की वजह से राहुल रॉय बिग बॉस 1 जीतने में सफल रहे थे इस रियलिटी शो की जीत भी उनके करियर को दोबारा पटरी पर नहीं ला पाई.

homeentertainment

बिग बॉस के विनर, कभी थे सलमान खान से भी बड़े स्टार, फिर हो गए गुमनाम

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment