[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 18 Trophy: सलमान खान ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का खुलासा किया, जो सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस 13 की ट्रॉफी से मिलती-जुलती है. बिग बॉस के पहले तीन सीजन में ट्रॉफी का डिजाइन वही रहा, लेकिन सीजन 4 से बदलाव…और पढ़ें
![बिग बॉस 18 की ट्रॉफी ने बटोरी सुर्खियां, सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन से मिलता-जुलता है डिजाइन! बिग बॉस 18 की ट्रॉफी ने बटोरी सुर्खियां, सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन से मिलता-जुलता है डिजाइन!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/bigg-boss-18-trophy-1-2025-01-61a11d4faaf2dd6d3321df0e043c69cb.jpg?impolicy=website&width=360&height=270)
Bigg Boss 18 Trophy: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की डिजाइन सिद्धार्थ शुक्ला वाले सीजन जैसी है.(फोटो साभार- imdb and x)
हाइलाइट्स
- बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का डिजाइन सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन 13 से मिलता है.
- बिग बॉस के हर सीजन में ट्रॉफी के डिज़ाइन में बदलाव होता रहा है.
- पहले तीन सीजन में ट्रॉफी का डिजाइन एक जैसा था, बस रंग अलग थे.
नई दिल्ली. सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का खुलासा किया और इस ट्रॉफी को देखकर कई लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस 13 का सीजन याद आ गया. दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला की ट्रॉफी भी बिग बॉस 18 की तरह डिजाइन की गई थी. आइए, हम जानते हैं बिग बॉस के पिछले 18 सीजन की ट्रॉफीज के बारे मेंऔर किस तरह उनके डिजाइन में बदलाव हुआ है.
बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था और इसे होस्ट किया था अरशद वारसी ने. इस शो के पहले तीन सीजन में ट्रॉफी का डिजाइन बिल्कुल वही था, बस ट्रॉफी के रंग बदलते रहते थे.
सीजन 1- राहुल रॉय ने जीता, सीजन 2- आशुतोष कौशिक के नाम रहा और सीजन 3- विंदू दारा सिंह विजेता रहे. तीसरे सीजन के बाद, ट्रॉफी के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया, लेकिन फिर सीजन 4 से लेकर 6 तक ट्रॉफी का डिजाइन वही रखा गया. सीजन 4- श्वेता तिवारी ने जीत हासिल की और सीजन 5- जूही परमार विजेता बनीं.
बिग बॉस 7 से 10 तक ट्रॉफी में बदलाव
बिग बॉस सीजन 7 में गौहर खान ने ट्रॉफी जीती और इस बार ट्रॉफी पर बिग बॉस की आंख की जगह फीनिक्स पंछी का स्टैच्यू था. इसके बाद हर सीजन में ट्रॉफी के डिजाइन में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिला. सीजन 8- गौतम गुलाटी को मिली ट्रॉफी, सीजन 9- प्रिंस नरूला ने ट्रॉफी जीती और सीजन 10- मनु पंजाबी को भी एक अलग शेप की ट्रॉफी मिली, जिसमें बिग बॉस की आंख थी.
बिग बॉस 11 से 14 तक ट्रॉफी का डिजाइन
सीजन 11: शिल्पा शिंदे को गोल्डन और डायमंड स्टडेड ट्रॉफी मिली.
सीजन 12: दीपिका कक्कड़ विजेता बनीं और उन्हें भी बिग बॉस की आंख वाली ट्रॉफी मिली.
सीजन 13: सिद्धार्थ शुक्ला को मिली ट्रॉफी, लेकिन इस बार बिग बॉस की आंख की जगह ‘बीबी’ लिखा हुआ था.
सीजन 14: रुबीना दिलैक को ट्रॉफी मिली और इस बार ट्रॉफी में फिर से बिग बॉस की आंख दिखाई दी.
बिग बॉस 15 से 17 तक की ट्रॉफी डिजाइन
बिग बॉस के पिछले तीन सीजन में और भी नए डिजाइन देखने को मिले-
सीजन 15: इस सीजन की ट्रॉफी में सुनहरे रंग की तितली थी और तेजस्वी प्रकाश ने जीत हासिल की.
सीजन 16: ट्रॉफी में एक यूनिकॉर्न था और एमसी स्टेन विजेता बने.
सीजन 17: इस ट्रॉफी में सीधा और उल्टा ‘B’ डिजाइन किया गया था और मुनव्वर फारूकी ने ट्रॉफी जीती.
![Bigg Boss 18 Trophy](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/bigg-boss-18-trophy-2025-01-38e3c04f456f4366807a8771a76fed7d.jpg)
Bigg Boss 18 Trophy
बिग बॉस 18 की नई ट्रॉफी
अब सलमान खान ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का अनावरण किया है और इस बार का डिजाइन भी सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन 13 से काफी मिलता-जुलता है. बिग बॉस के ट्रॉफी डिजाइन में हमेशा कुछ नया देखने को मिलता है और यह शो के लिए एक खास पहचान बन चुका है.
Mumbai,Maharashtra
January 15, 2025, 11:11 IST
[ad_2]
Source link