[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 18 Top Contestant Buy New Home: ‘बिग बॉस 18’ से बाहर आने के बाद एक एक्ट्रेस ने नया घर खरीदा है. इसकी खुशी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, तो इस सीजन के विनर रहे करण वीर मेहरा ने प्रतिक…और पढ़ें

‘बिग बॉस 18’ में कंटेस्टेंट रही एक्ट्रेस ने नया घर खरीदा.
मुंबई. ‘बिग बॉस 18’ पिछले कुछ सालों का बेस्ट सीजन माना गया. इस सीजन में करण वीर मेहर और विवियन डी सेना समेत टीवी के कई बड़े चेहरे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स शामिल हुए थे. हालांकि, इस सीजन के विनर करण वीर मेहरा बने. वहीं, विवियन डी सेना पहले रनरअप रहे. रजत दलाल दूसरे रनर अप रहे. शो की चौथी रनर अप और टॉप 5 कंटेस्टेंट रही चुम दरांग ने शो से बाहर निकलने के बाद मुंबई में एक नया घर खरीदा है. करण ने उन्हें बधाई और ढेर सारा प्यार लुटाया है.
चुम दरांग ने मुंबई में नया घर खरीदा और इसकी खुशखबरी फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उन्हें एक दोस्त द्वारा लाया गया केक काटते हुए देखा जा सकता है. इस स्टोरी को उनके बॉयफ्रेंड और ‘बिग बॉस 18’ विनर करण वीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी.

करणवीर मेहरा ने दी बधाई. (फोटो साभारः इंस्टाग्रम @karanveermehra)
करणवीर मेहरा ने दी गर्लफ्रेंड चुम दरांग को बधाई
करणवीर मेहरा ने उनकी स्टोरी को रीपोस्ट किया और लिखा,”चुम्मी, नए घर के लिए बधाई!” करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने रिलेशनशिप की पुष्टिं की गहै. ‘बिग बॉस 18’ में एक अच्छा बॉन्ड शेयर करने वाले रणवीर और चुम ने एक साथ वेलेंटाइन डे मनाया. चुम ने इस खास की कई तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इसमें दोनों रोमांटिक पल बिताते दिखे थे.

चुम दरांग बिग बॉस 18 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रही थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @chum_darang)
वीडियो करण वीर मेहरा जताते दिखे थे चुम के लिए प्यार
हालांकि, एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा था, जिसमें करण वीर मेहरा को चुम दरांग के लिए प्यार का इजहार करते हुए देखा जा सकता है. वह कहते “गुलाब लाल होते हैं, बैंगनी नीले होते हैं, मुझे किसी की परवाह नहीं है क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं.” करण की बात सुन चुम शरमा गईं और करण को थंब्ज अप दिखाया.”
Mumbai,Maharashtra
February 22, 2025, 10:48 IST
[ad_2]
Source link