[ad_1]
Last Updated:
Is Ashnoor Kaur Single: अशनूर कौर बिग बॉस 19 में खूब सुर्खियां बटौरने में कामयाब हुईं. वैसे वह इससे पहले झांसी की रानी से लेकर साथ निभाना साथिया जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं. वह 5 साल की उम्र से काम करती आ रही हैं. चलिए उनकी निजी जिंदगी के बारे में बताते हैं.

बिग बॉस 19 में एक से एक धुरंधर नजर आए. अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, प्रोनित, गौरव खन्ना से लेकर अशनूर कौर तक. सभी अपनी अपनी फील्ड में माहिर हैं और अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं. इनमें से एक नाम है अशनूर कौर का, जो टीवी इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करती आ रही हैं. उन्होंने कई साल काम किया है और अब 21 की उम्र में वह बिग बॉस तक भी पहुंची हैं. चलिए अशनूर कौर के बारे में दिलचस्प बातें बताते हैं.
अशनूर कौर की पढ़ाई लिखी
अशनूर कौर न सिर्फ एक्टिंग में माहिर हैं बल्कि पढ़ने में भी काफी होशियार हैं. एक्टिंग के बावजूद दसवीं के सीबीएसई बोर्ड में अशनूर कौर ने 93 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे और फिर 12वीं में 94%. अशनूर कौर ने साल 2025 में ही अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. उन्होंने जय हिंद कॉलेज से मीडिया की पढ़ाई की है.
5 साल की उम्र से कर रहीं काम
अशनूर कौर का रिलेशनशिप स्टेट्स
अक्सर लोग सवाल करते हैं कि क्या अशनूर कौर सिंगल हैं? तो बता दें अशनूर कौर का फिलहाल किसी के साथ कोई अफेयर या रिश्ता नहीं जुड़ा है. हालांकि बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज के साथ दोस्ती को लेकर अक्सर वह सुर्खियां बटोरती हैं.
तलाकशुदा के साथ लिंक-अप की खबरें
अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की मुलाकात बिग बॉस 19 में हुई. दोनों यहीं अच्छे दोस्त मिले. अक्सर दोनों को साथ साथ देखकर इनके लिंकअप की खबरें भी तेज हो जाती है. अक्सर इन्हें घरवालें इस वजह से ट्रोल भी करते हैं. हालांकि खुद इस रिश्ते को दोस्ती का नाम देते हैं. बता दें अभिषेक बजाज का तलाक हो चुका है. कुछ समय पहले उनकी पूर्व पत्नी ने उनपर धोखा देने के आरोप भी लगाए थे.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
[ad_2]
Source link