Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ajwain Benefit: अजवाइन पेट की समस्याओं के लिए रामबाण है, जो गैस, कीड़े, नींद, पाचन, मोटापा, सर्दी-खांसी, सूजन, दर्द, दांत, थकान, पीरियड्स, संक्रमण और यूरिक एसिड में राहत देती है. आइए जानते है इसके फायदें….

हाइलाइट्स

  • अजवाइन पेट की समस्याओं के लिए रामबाण है.
  • अजवाइन की गोली बच्चों को खिलाने से पेट की बीमारियां दूर होती हैं.
  • अजवाइन सर्दी-खांसी, सूजन और अन्य समस्याओं में भी राहत देती है.

बलिया. आज के आधुनिक दौर और बदलते परिवेश में कम उम्र के बच्चे भी पेट से जुड़ी कई बीमारियों के चपेट में आ जा रहे हैं. यह किसी से छिपा नहीं है कि गैस की समस्या बिल्कुल आम हो गई है. कारण कहीं न कहीं हम अपने पूर्वजों के बताए गए रास्ते से दूर होते जा रहे हैं. कुछ ऐसे बड़े बुजुर्गों के नुस्खे, जो बेहद लाभकारी और गुणकारी है. इसके अनेकों प्रकार के चूर्ण का प्रयोग आयुर्वेदिक करता है. आज हम आपको दादी-नानी के उस घरेलू नुक्से के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बाद अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यह घरेलू नुक्सा अजवाइन से शुरू होता है, जो पेट के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है.

पेट से जुड़ी समस्याएं
बुजुर्ग महिला कमला चतुर्वेदी ने बताया कि, “यह दादी-नानी के घरेलू नुस्खे में सबसे कारगर माना जाता था”. महीने में एक दो बार बच्चों को अजवाइन की गोली बनाकर पानी के साथ निगलवाया जाता था. इससे पेट से जुड़ी अनेक समस्याएं दूर हो जाती थीं. इसके चलते पहले बच्चों को पेट की समस्या बहुत कम होती थी, जो फिलहाल में एकदम आम हो गई है. यह एक ऐसा नुस्खा था, जिसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं था.

इन बीमारियों से मिलता है छुटकारा
अधिकतर दादी-नानी रात में अजवाइन को पीसकर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर बच्चों को खिलाती थीं. सुबह मलमूत्र के जरिए बच्चों के पेट के कीड़े बाहर निकल जाते थे, जिससे पेट में होने वाली गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल जाता था. ऐसा करने से नींद न आने की परेशानी भी दूर हो जाती थी. पाचन शक्ति मजबूत होती थी, और यह मोटापा घटाने में भी सहायक था. कुल मिलाकर अजवाइन पेट के लिए रामबाण है. इसमें सौंफ और काला नमक भी मिलाया जा सकता है.

इन समस्याओं में भी देती है तुरंत आराम…
इसके अलावा, अजवाइन का काढ़ा पीने से सर्दी-खांसी में राहत मिलती थी. यही नहीं, अजवाइन सूजन, जोड़ों और गठिया के दर्द, दांत की समस्या, थकान, पीरियड्स की तकलीफ, संक्रमण और यूरिक एसिड जैसी तमाम बीमारियों में भी तुरंत राहत देती थी. आज के समय में लोग पेट की मामूली समस्या होने पर भी तुरंत अंग्रेजी दवाएं ले लेते हैं, जिससे समस्या और गंभीर हो जाती है. जबकि अजवाइन एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुणों से भरपूर होती है.

homelifestyle

बिना डॉक्टर-नुस्खे के करें इलाज, इस गोली से पेट, मोटापा और नींद की परेशानी दूर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment