Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश विशाल कुमार को धर दबोचा. उसके पैर में पुलिस की गोली लगी जबकि उसका साथी फरार हो गया. विशाल चोरी, लूट में शामिल था और अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया.

बिना नंबर प्‍लेट की बाइक देख ठनका माथा, सिपाही ने रोका तो शुरू कर दी ठाएं-ठाएं

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Representational Picture)

हाइलाइट्स

  • गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश विशाल को पकड़ा.
  • विशाल कुमार के पैर में गोली लगी, साथी फरार हो गया.
  • विशाल चोरी, लूट और अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया.

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस की सोमवार रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा लूटपाट, छीनाझपटी और चोरी करने वाले गैंग का एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है. विजयनगर पुलिस देर रात को जब चेकिंग पॉइंट पर थी, तभी उसी दौरान ग्रे-रंग की बिना नंबर प्‍लेट की एक अपाचे मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. बदमाश पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद नहीं रुके.

पुलिसकर्मियों ने जब उन्‍हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने का प्रयास किया. जिसके बाद आत्म रक्षा में पुलिस पार्टी द्वारा भी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जवाबी एक्‍शन लिया गया. पुलिस की तरफ से फायरिंग की गयी, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. घायल विशाल कुमार चोरी, लूट जैसी कई वारदातों में शामिल रह चुका है. उसे अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा अभियुक्त मौके से भाग गया.

घायल बदमाश विशाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बदमाश रात में एक बंद दुकान एवं घरो में उनके ताले तोड़ कर एवं राहगीर से चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे थे. इस दौरान जो भी रुपये और सामान मिलता, दोनों उसे आपस में बांट लेते. विशाल के पास से पुलिस को चोरी की एक मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर , 02 जिन्दा कारतूस , 02 खोखा कारतूस, 315 बोर और चोरी के 2350 रुपये बरामद हुए.

homecrime

बिना नंबर प्‍लेट की बाइक देख ठनका माथा, सिपाही ने रोका तो शुरू कर दी ठाएं-ठाएं

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment