Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Business ideas in hindi: आजकल के युवा खुद का बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कई बार यही नहीं सूझता कि वो करें क्या….

X

बिना मालिक के चलती है यह दुकान, ऐसे होता है पैसे और सामान का लेन-देन

वेंडिंग मशीन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब आपको जगह- जगह पर वेंडिंग मशीन देखने को मिलेगी. वेंडिंग मशीन का मतलब यह है कि यह एटीएम जैसी मशीन होती है. यह इलेक्ट्रॉनिक रूप से ऑपरेट होती है. यह मशीन लखनऊ के सभी पब्लिक प्लेस पर लगभग इंस्टॉल की जा चुकी है. इसमें आपको तरह-तरह के आइटम्स खाने को मिल जाएंगे. इसमें बस पैसे डालने होंगे और उस मशीन में रखी आपकी मनपसंद चीज बाहर आ जाएगी. यानी इस मशीन में रखा कोई भी सामान लेने के लिए किसी आदमी की जरूरत नहीं होगी. वेंडिंग मशीन पर किसी मालिक या आदमी की जरूरत नहीं होती है. इसमें सब कुछ खुद से करना होता है.

चौबीस घंटे सेवा देने वाली मशीन
इस मशीन में चिप्स से लेकर चॉकलेट, जूस और तमाम चीजें रखी होती हैं. जो भी चीजें मशीन के अंदर होंगी उसमें अपने पसंद का आइटम सेलेक्ट करिए, क्वांटिटी डालिए. इसके बाद वह सामान नीचे एक बॉक्स में आ जाएगा जिसे आप हाथ डालकर निकाल सकते हैं.

यह वेंडिंग मशीन 24 घंटे सेवा देती है. इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें किसी मलिक या आदमी की जरूरत नहीं होती है. यह सेल्फ ऑपरेटिंग मशीन है. इस मशीन में अपनी पसंद के सामान और उसकी क्वांटिटी को सेलेक्ट करिए. इसके बाद उस सामान की क्वांटिटी दर्ज करिए. उसके हिसाब से आपको पैसा शो होने लगेगा. यह पैसा आप क्यू आर कोड स्कैन कर या फिर कैश के जरिए दे सकते हैं. जैसे ही आप पैसा पेमेंट करेंगे वैसे ही आपकी मनपसंद चीज आपके पास होगी.

बच्चों के लिए मजेदार है यह मशीन
यह वेंडिंग मशीन बहुत ही आकर्षक है. इसमें चिप्स, कुरकुरे, नमकीन, बिस्कुट, बिसलेरी का पानी और कोल्ड ड्रिंक सहित तमाम चीजें मौजूद होती हैं. इस मशीन पर कोई दुकानदार नहीं है. आप अपने मन का आइटम सेलेक्ट करिए. यहां पर आइटम सेलेक्ट करके पैसा पेमेंट करना भी बहुत ही मजेदार लगता है. इस मशीन से सामान लेना बहुत अच्छा लगता है. इस मशीन के सबसे ज्यादा ग्राहक बच्चे हैं. उन्हें इस काम में बहुत मजा आ रहा है.

homeuttar-pradesh

बिना मालिक के चलती है यह दुकान, ऐसे होता है पैसे और सामान का लेन-देन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment