Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ITI Student Innovation: बहराइच की ITI स्टूडेंट छाया श्रीवास्तव ने हैंड टच ऑन-ऑफ सर्किट डिवाइस बनाई है, जो हाथ से छूने पर बिजली की सप्लाई ऑन-ऑफ करती है. इस डिवाइस की लागत 100 रुपए से कम है.

X

बिना स्विच दबाए, हाथ से छूते ही चालू और बंद होगी बिजली की सप्लाई! ITI की…

ITI की छात्रा ने बनाया ऑन ऑफ टच सर्किट!

हाइलाइट्स

  • छाया श्रीवास्तव ने हैंड टच ऑन-ऑफ सर्किट बनाई.
  • डिवाइस की लागत 100 रुपए से कम है.
  • डिवाइस से स्विच खराब होने की समस्या हल होगी.

बहराइच: सोचिए अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम बिना बटन दबाए सिर्फ हाथ टच करने से ऑन हो जाए, और दोबारा टच करने से ऑफ! ये कोई फिल्मी कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत है. बहराइच के मोहल्ला बक्शीपुरा की रहने वाली ITI की स्टूडेंट छाया श्रीवास्तव ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जिसे हाथ से छूते ही बिजली की सप्लाई ऑन और ऑफ हो जाती है।
छाया बताती हैं कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लगने वाले स्विच अक्सर बार-बार इस्तेमाल से जल्दी खराब हो जाते हैं इसी परेशानी को देखते हुए उन्होंने हैंड टच ऑन-ऑफ सर्किट तैयार किया है. इस डिवाइस में जैसे ही हाथ रखा जाता है, बिजली की सप्लाई चालू हो जाती है और दोबारा टच करने पर बंद हो जाती है. बहराइच में उनके इस इनोवेशन की काफी चर्चा हो रही है.
छाया का सपना है कि वह एक सफल इंजीनियर बनें और आगे भी नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम करें.

क्या-क्या होगा इस प्रोजेक्ट से फायदा?
छाया के इस डिवाइस से बच्चों के खिलौनों से लेकर कई घरेलू इलेक्ट्रॉनिक आइटम में फायदा हो सकता है. क्योंकि अक्सर स्विच खराब हो जाने के कारण पूरे डिवाइस को ही बदलना पड़ता है. ऐसे में अगर यह टच सर्किट लग जाए, तो सामान लंबे समय तक चलेगा और बार-बार रिपेयर कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कितनी लागत और कितना समय लगा?
छाया बताती हैं कि इस डिवाइस को बनाने में सिर्फ 2 से 3 दिन लगे और इसकी लागत 100 रुपए से भी कम आई. इसे बनाने में 4 वोल्ट की मोबाइल बैटरी, रजिस्टर्न, वायर, एलईडी बल्ब, और एक प्लेट का इस्तेमाल किया गया है.
कम खर्च और साधारण सामान से बनी ये डिवाइस बड़ी सोच की मिसाल है, जो आने वाले समय में कई लोगों के लिए मददगार साबित हो सकती है.

homecareer

बिना स्विच दबाए, हाथ से छूते ही चालू और बंद होगी बिजली की सप्लाई! ITI की…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment