Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

NEET 2025, Medical Courses 2025: बिना नीट परीक्षा के इन कोर्सेज एडमिशन लिया जा सकता है सिर्फ शर्त इतनी है कि इसमें एडमिशन के लिए का Physics, Chemistry, Biology से इंटरमीडिएट होना जरूरी है. ये कोर्स उन छात्रों के लिए अच्‍छे विकल्प हैं, जो मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये कोर्स कौन कौन से हैं और इसे करने के बाद कहां-कहां मौके मिल सकते हैं?

1. बी.एससी. नर्सिंग (B.Sc. Nursing)
12वीं के बाद बीएससी. नर्सिंग एक अच्‍छा विकल्‍प है.यह कोर्स 4 साल का होता है. इसमें नर्सिंग की पढाई होती है बीएससी नर्सिंग में मरीजों की देखभाल, दवाइयों का प्रबंधन, और डॉक्टरों की सहायता आदि के बारे में सिखाया जाता है.
नौकरी के अवसर: बीएससी नर्सिंग के बाद सरकारी और प्राइवेट हॉस्‍पिटल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नर्सिंग होम में नौकरी की जा सकती है. यही नहीं कनाडा यूके आदि देशों में भी नर्सिंग कोर्स करने वालों की काफी डिमांड रहती है.
सैलरी रेंज:शुरुआत में सैलरी ₹25,000 – ₹40,000 प्रति माह तक मिलती है.अनुभव के बाद ₹50,000 – ₹1,00,000+ प्रति माह तक सैलरी मिल जाती है.
कॉलेज: AIIMS दिल्ली, CMC वेल्लोर, JIPMER पुदुचेरी इसके लिए बेस्‍ट कॉलेज माने जाते हैं.

2. बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharma)
बैचलर ऑफ फॉर्मेसी का कोर्स 12वीं बाद 4 साल का होता है.इस कोर्स में दवाइयों के बनाने,रिसर्च,और वितरण आदि की जानकारी दी जाती है.
नौकरी के अवसर: बी फॉर्मा करने के बाद दवाई बनाने वाली फार्मास्युटिकल कंपनियों,सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में फार्मासिस्ट,ड्रग इंस्पेक्टर की नौकरियां मिलती हैं.सरकारी और प्राइवेट नौकरी के अलावा मेडिकल स्टोर खोलकर स्वरोजगार भी किया जा सकता है.
सैलरी रेंज:शुरुआत में सैलरी ₹20,000-₹35,000 प्रति माह तक की सैलरी मिलती है.अनुभव हो जाने के बाद सैलरी ₹50,000 – ₹1,50,000 प्रति माह तक हो सकती है.
कॉलेज: NIPER मोहाली, जामिया हमदर्द दिल्‍ली (Jamia Hamdard),मनीपाल कॉलेज ऑफ फॉर्मास्‍युटिकल साइंसेज(Manipal College of Pharmaceutical Sciences)इसके लिए बेस्‍ट कॉलेज हैं.

3. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी का कोर्स 6 महीने की इंटर्नशिप सहित 4.5 साल में होता है.इन्‍हें फिजियोथेरेपिस्ट कहा जाता है.फिजियोथेरेपिस्ट मरीजों को व्यायाम और थेरेपी के जरिए ठीक करते हैं.
नौकरी के अवसर: फिजियोथेरेपिस्ट को अस्पताल और क्लीनिक में नौकरियां मिलती हैं.इसके अलावा BCCI, IPL के अलावा अन्‍य खेल संगठनों,पुनर्वास केंद्रों में भी नौकरियां मिलती हैं.इसके अलावा उम्‍मीदवार निजी प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.ऑस्ट्रेलिया, यूके जैसे देशों में फिजियोथेरेपिस्ट की काफी डिमांड रहती है.
सैलरी रेंज:शुरुआती सैलरी ₹20,000 – ₹40,000 प्रति माह होती है. दो तीन साल अनुभव हो जाने के बाद ₹60,000 – ₹2,00,000+ प्रति माह तक सैलरी मिलती है.
कॉलेज: CMC वेल्लोर, सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज मुंबई(Seth GS Medical College)आदि बेस्‍ट कॉलेज हैं.

4. बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी (B.Sc. Biotechnology)
12वीं बाद बीएससी. बायोटेक्नोलॉजी का कोर्स भी एक अच्‍छा ऑप्‍शन है.यह कोर्स तीन साल का होता है.इसमें रिसर्च और डेवलपमेंट सिखाया जाता है.
नौकरी के अवसर:बीएससी. बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद बायोटेक कंपनियों,अनुसंधान प्रयोगशालाएं,
फार्मास्युटिकल सेक्‍टर,शैक्षणिक सेक्‍टर में नौकरियां मिलती हैं.
सैलरी रेंज:शुरुआती सैलरी ₹25,000 – ₹45,000 प्रति माह तक होती है अनुभवी होने पर सैलरी ₹80,000-₹2,00,000 प्रति माह तक हो जाती है.
कॉलेज: JNU दिल्ली, क्रिस्‍ट यूनिवर्सिटी (Christ University) बेंगलुरु, BHU वाराणसी इसके लिए बेस्‍ट हैं.

5. बी.एससी. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (B.Sc. MLT)
यह तीन 3-4 साल का कोर्स है,जिसमें खून, यूरीन, टिश्यू जैसे मेडिकल टेस्ट करने के बारे में पढाया जाता है.
नौकरी के अवसर: इसे करने के बाद डायग्नोस्टिक लैब,अस्पताल, अनुसंधान केंद्र,ब्लड बैंक आदि में नौकरियां मिलती हैं.
सैलरी रेंज: शुरुआती सैलरी ₹20,000-₹35,000 प्रति माह तक होती है.अनुभव के साथ यह ₹50,000 – ₹1,00,000 प्रति माह तक हो सकती है.
कॉलेज: AIIMS दिल्ली,मणिपाल यूनिवर्सिटी, PGIMER चंडीगढ़ जैसे कॉलेज अच्‍छे माने जाते हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment