Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Madhyamgram News: मध्यमग्राम में बिरयानी चेन के मालिक अनिर्बाण दास को किराया विवाद में मकान मालिक पर हमला और बंदूक दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अदालत ने उन्हें दो दिन की जेल हिरासत में भेजा.

बिरयानी वाले ने बंदूक की नोक पर नचाया! मकान मालिक से गुंडागर्दी, अब पुलिस के शिकंजे में

हाइलाइट्स

  • अनिर्बाण दास को मकान मालिक पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
  • किराया विवाद में अनिर्बाण ने मकान मालिक को बंदूक दिखाकर धमकाया.
  • अदालत ने अनिर्बाण को दो दिन की जेल हिरासत में भेजा.

उत्तर 24 परगना: पश्चिम बंगाल के मध्यमग्राम में बिरयानी चेन के मालिक अनिर्बाण दास को गिरफ्तार किया गया है. किराए के घर को खाली करने के विवाद में अनिर्बाण ने मकान मालिक पर कथित तौर पर हमला किया और उनके सुरक्षा गार्ड ने बंदूक दिखाकर धमकाया. शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने अनिर्बाण को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अदालत में पेशी के बाद उन्हें दो दिन की जेल हिरासत में भेजा गया.

जानिए पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, मध्यमग्राम में बिरयानी की दुकान के पास विश्वजीत दत्ता नामक व्यक्ति ने एक घर किराए पर दिया था. अनिर्बाण ने 11 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर वह घर किराए पर लिया था, लेकिन समय समाप्त होने के बाद भी वह घर खाली नहीं कर रहे थे. जब मकान मालिक ने घर खाली करने का दबाव डाला, तो अनिर्बाण ने उन्हें मारपीट की और सुरक्षा गार्ड की बंदूक दिखाकर डराया. इसके बाद मध्यमग्राम थाने में शिकायत दर्ज की गई और उनके खिलाफ हथियार कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.

मध्यमग्राम-सोदपुर रोड पर अनिर्बाण का रेस्टोरेंट है. उनका एक गोदाम भी है जो उन्होंने एक मकान मालिक से किराए पर लिया था. सोमवार शाम को गोदाम के मालिक ने अनिर्बाण से मिलने गए और बताया कि 11 महीने का समय पूरा हो गया है और अब घर खाली करना होगा. जिसके बाद यह विवाद बढ़कर झगड़े में बदल गया. इस मामले में आरोप है कि अनिर्बाण ने मकान मालिक पर हमला किया. यहां तक की कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी झगड़े में शामिल हो गए. अनिर्बाण के सुरक्षा गार्ड के पास बंदूक थी, जिससे मकान मालिक को डराया गया और मारपीट की गई.

’80 लाख दो, पत्नी को मेरे पास भेजो’, मुंबई में दोस्त से ब्लैकमेलिंग का शॉकिंग मामला!

बता दें कि सोमवार रात को ही मकान मालिक ने मध्यमग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसी रात पुलिस ने अनिर्बाण को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को बारासात अदालत में पेश करने पर अनिर्बाण को दो दिन की जेल हिरासत में भेजा गया. हालांकि, अनिर्बाण की पत्नी का दावा है कि यह आरोप झूठे हैं.

homecrime

बिरयानी वाले ने बंदूक की नोक पर नचाया! मकान मालिक से गुंडागर्दी, गिरफ्तार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment