[ad_1]
Last Updated:
Vaibhav Suryavanshi ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक लगाकर इतिहास रचा. सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी और राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये की सम्मान राशि दी. राहुल द्रविड़ ने भी सराहा.

नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया
हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये देगी बिहार सरकार
- सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
- सिर्फ 35 गेंद में शतक ठोककर वैभव ने रचा इतिहास
नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है. 28 अप्रैल की रात आईपीएल 2025 में 14 वर्षीय वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाया. इसी के साथ वह टी-20 क्रिकेट के सबसे युवा शतकवीर भी बन गए.
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि उन्होंने जयपुर में गुजरात टाइटंस पर राजस्थान की जीत में किशोर वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड तोड़ शतक के बाद उनसे बात की.
महज 13 साल की उम्र में वैभव को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने जनवरी 2024 में 12 साल और 284 दिन की उम्र में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का ट्वीट
‘बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई और शुभकामनाएं, जो आईपीएल के इतिहास में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी (14 वर्ष) बन गए हैं. वे अपनी मेहनत और प्रतिभा से भारतीय क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद बन गए हैं. सभी को उन पर गर्व है. मैं 2024 में श्री वैभव सूर्यवंशी और उनके पिता से मिला, जहां मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024… pic.twitter.com/n3UmiqwTBX
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 29, 2025
[ad_2]
Source link