[ad_1]
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
IND vs PaK Match : बिहार में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान होने वाले भारत-पाकिस्तान के इस मुकाबले की अलग ही दीवानगी देखने को मिली है. क्रिकेट फैंस की इस दीवानगी के कारण बिहार के एक विभाग को अपना निर्णय बदलने पड़ गया…और पढ़ें

बिहार में इस विभाग को बदलना पड़ा अपना निर्णय
हाइलाइट्स
- भारत-पाक मैच के कारण बिहार में विद्युत विभाग ने निर्णय बदला.
- क्रिकेट फैंस के दबाव में विभाग ने मेंटेनेंस स्थगित किया.
- 23 फरवरी को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई.
नवादा. पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जा रहा है और 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जाना है. दुबई में खेले जाने वाले इस मुकाबले का इंतजार क्रिकेट प्रशंसक लंबे समय से कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मुकाबले का इंतजार फैंस को अक्सर रहता है और इसका खुमार भी लोगों के सिर चढ़कर खूब बोलता है.
क्रिकेट मुकाबले के दौरान दर्शक इसका खूब लुत्फ उठाते हैं. लेकिन बिहार में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान होने वाले भारत-पाकिस्तान के इस मुकाबले की अलग ही दीवानगी देखने को मिली है. क्रिकेट फैंस की इस दीवानगी के कारण बिहार के एक विभाग को अपना निर्णय बदलने पड़ गया. गौरतलब है कि 23 फरवरी दोपहर 2:30 बजे से भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इसके ठीक पहले विद्युत विभाग ने एक निर्णय लिया, जिसे बाद में फैंस के दबाव के चलते बदलना पड़ गया.
विद्युत विभाग के द्वारा किया जाना था यह काम
दरअसल, यह मामला बिहार के नवादा जिले में सामने आया है. जहां क्रिकेट मैच को लेकर लोगों के बीच कुछ ऐसा जुनून देखने को मिल रहा है कि उनके कारण विभाग को अपना एक बड़ा निर्णय बदलना पड़ गया. दरअसल नवादा जिले में बिजली विभाग के द्वारा 23 फरवरी को विद्युत मेंटेनेंस का काम प्रस्तावित किया गया था. इस दौरान नवादा विद्युत प्रमंडल के 33 केवी नवादा ओल्ड फीडर के मॉर्डनाइजेशन एवं रिकंडक्टरिंग का काम किया जाना था. इसके तहत 33 केवी नवादा ओल्ड फीडर का शटडाउन करने का निर्णय लिया गया था.
23 फरवरी को सुबह 11:00 से दोपहर बाद 4:00 बजे तक 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र नवादा ओल्ड के 11 केवी, टाउन 1, टाउन 2 और कादरगंज जैसे शहरी फीडर के विद्युत आपूर्ति को बाधित रखना था. इतना ही नहीं नवादा नगर परिषद क्षेत्र के मेन रोड, पार नवादा, इंदिरा चौक, सद्भावना चौक, अंसार नगर, मोगलाखार, स्टेशन रोड, मिर्जापुर, कन्हाई नगर, 3 नंबर बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने वाली थी.
आखिरकार विभाग ने बदल दिया अपना निर्णय
लेकिन इसी बीच 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर विभाग ने अपने निर्णय को पलट दिया तथा अपने मेंटेनेंस के काम को स्थगित कर इसे अन्य दिन के लिए प्रस्तावित कर दिया. गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस की दीवानगी देखने को मिल रही है, और इसे देखते हुए विभाग ने अपना फैसला बदल दिया है.
विभाग के द्वारा अब 23 फरवरी को मेंटेनेंस का काम नहीं किया जाना है ताकि लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहे और लोग भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले का लुत्फ उठा सके. रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग इस मुकाबले को देखने के लिए अपने घरों पर बैठे हैं तथा आज होने वाले इस मुकाबले को लेकर लोगों के बीच उत्साह भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में बिजली विभाग के फैसले की अब इलाके में चर्चा होने लगी है.
February 23, 2025, 11:56 IST
[ad_2]
Source link