[ad_1]
Last Updated:
योगेंद्र कुमार उपाध्याय ने बिहार लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता परीक्षा में 93 अंक हासिल कर टॉप 3 में जगह बनाई. सीएम नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र दिया. योगेंद्र ने सफलता का श्रेय पिता को दिया.

BPSC प्रवक्ता परीक्षा में टॉप 3 में जगह बनाने वाले योगेन्द्र कुमार.
हाइलाइट्स
- योगेंद्र कुमार ने बिहार लोक सेवा परीक्षा में टॉप 3 में जगह बनाई.
- सीएम नीतीश कुमार ने योगेंद्र को नियुक्ति पत्र दिया.
- योगेंद्र ने सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया.
चंदौली: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवक्ता परीक्षा में चंदौली जिले के चकिया विधानसभा निवासी योगेंद्र कुमार उपाध्याय ने 93 अंक हासिल कर टॉप 3 में अपनी जगह बनाई. योगेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा चकिया स्थित आदित्य नारायण इंटर कॉलेज से हुई थी, और इसके बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयागराज का रुख किया
योगेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता प्यारेलाल उपाध्याय को दिया, जो चकिया नगर स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यरत हैं. योगेंद्र ने बताया कि, उनके पिता ने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें प्रेरित किया. योगेंद्र की कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है.
सीएम नीतीश कुमार ने दिया नियुक्ति पत्र
भभुआ में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. मुख्यमंत्री ने योगेंद्र और अन्य अभ्यर्थियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
योगेंद्र की सफलता
योगेंद्र ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा चकिया के आदित्य नारायण इंटर कॉलेज से हुई थी, और इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उन्होंने प्रयागराज का रुख किया. यहां वे कई सालों तक अपनी मेहनत और समर्पण के साथ परीक्षा की तैयारी करते रहे. योगेंद्र ने प्रवक्ता पद के अलावा टीजीटी, पीजीटी और झारखंड पीजीटी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है.
शिक्षा में सुधार के लिए हो रही भर्ती
बिहार सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रवक्ता पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती की है. योगेंद्र की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. योगेंद्र की इस सफलता से यह मैसेज मिलता है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. योगेंद्र का मानना है कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे ही और लोग सफलता प्राप्त करें, जिससे बिहार राज्य में शिक्षा का स्तर और बेहतर हो सके.
Chandauli,Uttar Pradesh
March 14, 2025, 17:58 IST
[ad_2]
Source link