Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pune IT company Murder: पुणे के विमाननगर की आईटी कंपनी में शुभदा कोदारे की हत्या ने शहर को हिला दिया. आरोपी कृष्णा कनोजा ने आर्थिक विवाद के चलते पार्किंग में उन पर चॉपर से हमला कर दिया. मदद के अभाव में शुभदा की मौत हो…और पढ़ें

बीच सड़क पर चॉपर से लड़की को काट डाला, रोकने के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग

शुभदा कोदारे की हत्या

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के विमाननगर इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी (Reputed IT company) में काम करने वाली युवती शुभदा कोदारे की हत्या ने पूरे शहर को झकझोर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि शुभदा पर चॉपर से हमला हुआ, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. भीड़ केवल तमाशबीन बनी रही, जिससे शुभदा की जान चली गई.

आर्थिक विवाद बना हत्या की वजह
पुणे के येरवडा इलाके की इस आईटी कंपनी में शुभदा और आरोपी कृष्णा कनोजा दोनों अकाउंटेंट के रूप में काम करते थे. पुलिस की जांच में पता चला कि शुभदा ने कृष्णा से पैसे उधार लिए थे, जिन्हें लौटाने में वह टालमटोल कर रही थी. इसी आर्थिक विवाद (Economic disputes) ने हिंसक रूप ले लिया और कृष्णा ने शुभदा पर चॉपर से हमला कर दिया.

पार्किंग में हुआ विवाद और हमला
बता दें कि बुधवार शाम करीब 6:15 बजे कंपनी की पार्किंग में शुभदा और कृष्णा के बीच पैसों को लेकर बहस हुई. इस दौरान कृष्णा ने शुभदा पर अचानक चॉपर से हमला कर दिया. शुभदा की मदद के लिए कोई नहीं आया, और गंभीर चोटों के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

शुभदा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नहीं बच सकी
हमले के तुरंत बाद शुभदा को पास के सह्याद्री अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अत्यधिक रक्तस्राव (Excessive bleeding) के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. शुभदा कात्रज इलाके के बालाजी नगर में रहती थीं, जबकि आरोपी कृष्णा शिवाजीनगर के खैरेवाड़ी इलाके का निवासी है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में आरोपी कृष्णा कनोजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त किया है, जिसमें हमले का पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अक्षय कुमार की ‘स्पेशल-26’ की तरह लोगों को लगाया चूना, चोर को पुलिस की वर्दी में देखकर हैरान रह गए लोग

IT कंपनी में सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने आईटी कंपनियों में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दिनदहाड़े हुई इस घटना के दौरान लोगों की निष्क्रियता भी चर्चा का विषय बन गई है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment