[ad_1]
मेलबर्न. भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने ओपनर नाथन मैकस्वीनी को बाहर कर 19 साल के सैम कोंस्टास को टीम में शामिल किया. बॉक्सिंग डे टेस्ट में इस युवा को डेब्यू का मौका मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भारतीय टीम को सैम से सावधान रहने को कहा है. कोच ने मैकस्वीनी को सीरीज के बीच से बाहर करने और उनकी जगह सैम को टीम में रखने के चयन समिति के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि यह 19 साल का बल्लेबाज भारत के सामने नई चुनौती पेश करेगा.
मैकस्वीनी को पहले तीन टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में रखा गया था लेकिन वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से यहां खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने चयन समिति के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी लेकिन मैकडोनाल्ड ने कहा कि कभी-कभी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के सामने नई चुनौती पेश करना चाहते थे. हमारा मानना है कि मैकस्वीनी टेस्ट स्तर पर खेलने के काबिल है. हम इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं थे कि टॉप आर्डर कैसे काम करेगा, इसलिए हमने उस फैसले से खुद के सामने चुनौती पेश की.’’
मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘यह दांव चल पाएगा या नहीं यह तो समय ही बताएगा. यह होना चाहिए और यह नहीं होना चाहिए इस पर बहस होती रहेगी. वैसे भी चयन से जुड़े मामलों पर सबसे अधिक बहस होती है.’’
युवा सलामी बल्लेबाज कोंस्टास बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान इस 19 साल के बल्लेबाज को चौथे टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की जानकारी दी. कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 468वें खिलाड़ी बनेंगे.
कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे. कमिंस ने 2011 में 18 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘हम टीम बैठक से पहले अपनी बल्लेबाजी इकाई को लेकर स्पष्टता चाहते थे. हम अमूमन इस तरह का खुलासा नहीं करते हैं लेकिन हम चाहते थे कि हर कोई यह जान ले कि वह टीम में है.’’
Tags: Boxing Day Test, India vs Australia
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 06:57 IST
[ad_2]
Source link