Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर दो युवकों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे

हाइलाइट्स

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर दो युवकों ने की फायरिंग खाना खाने के बाद वॉक पर निकले थे बीजेपी विधायक बीजेपी विधायक ने कहा कि उनकी हत्या की कोशिश

रिपोर्ट: मनोज शर्मा
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी के कास्ता से विधायक सौरभ सिंह सोनू पर उनके घर के पास शराब पी रहे दो युवकों ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में बीजेपी विधायक बाल-बाल बच गए. फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. फिलहाल दोनों युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के शिव कॉलोनी की है, जहां पर कस्ता के विधायक सौरभ सिंह अपने पिता पूर्व राज्य सभा सांसद जुगल किशोर के साथ रहते हैं. देर रात जब वह अपनी पत्नी के साथ खाना खाने के बाद घर के बाहर वॉक पर निकले थे, इस दौरान उन्होंने देखा कि उनके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दो युवक शराब पी रहे थे. जब उन्होंने शराबियों को टोका तो दोनों शराबी उनसे विवाद करने लगे और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना विधायक सौरभ सिंह सोनू ने पुलिस को दी.  मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई.

विधायक ने बताया उनकी हत्या की कोशिश
कस्ता विधायक सौरभ सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र से भ्रमण करके अपने घर आकर खाना खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ रोज टहलते हैं. इस तरह सोमवार को भी वॉक पर गए थे. घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दो लड़के शराब पी रहे थे. जब उन्होंने उनको टोका तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए.  इसके बाद पिस्तौल निकाल कर दो फायर किये और बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए. उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी है. उनको लगता है कि उनकी हत्या का प्रयास किया गया था, क्योंकि लोगों को मालूम है कि वह रोज शाम को वॉक पर निकलते हैं. उनका गनर कुछ ही दूरी था.

FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 06:36 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment