[ad_1]
Last Updated:
Mau Latest News: यूपी के मऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी के सामने साली का रेप किया और फिर बीवी को मौत के घाट उतार दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

पति ने की थी पत्नी की हत्या.
रिपोर्ट: अभिषेक राय
मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रिस्तो को शर्मशार करने वाला एक वाकया सामने आया है. जिसने भी इस वारदात को सुना उसने घटना की निंदा की. दरअसल, घटना है जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र की जहां एक जीजा ने अपनी साली के साथ अपनी पत्नी के सामने ही उसका रेप किया और रेप का वीडियो बनाकर साली को धमकी देकर कहा कि अगर अपने परिवार वालों को बताया तो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर तुमको बदनाम कर दूंगा. वहीं दूसरी तरफ बहन का रेप कर रहे पति को जब पत्नी ने रोकने की कोशिश की, तो पति ने अपनी पत्नी का गला कसकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को दफना दिया. साली ने जब परिजनों को आपबीती बताई तो परिवार पहले कोतवाली पहुंचा, जहां सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरबाजा खटखटाया.
आज घोसी में न्यायालय के आदेश पर 135 दिनों बाद महिला के शव को कब्र से बाहर निकाला गया. यह कार्यवाही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर की गई. जहां नायब तहसीलदार अमरनाथ के उपस्थिति में कोतवाली पुलिस और पीड़ित परिवार के परिजन मौजूद रहे. कार्यवाही दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर शुरू हुई, जो 26 मिनट तक चली. लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर शव कब्र से बाहर निकाला गया. महिला का शव कब्र से निकालने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
जहां पीएम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. कब्र स्थल पर सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस तैनात रही. मामले को लेकर कब्र के आसपास काफी संख्या में लोगो की भीड़ जमी रही. कोतवाली क्षेत्र के घोसी कस्बा के एक मौहल्ला निवासिनी 19 वर्षीय युवती ने अपने साथ हुए दुष्कर्म और अपनी बड़ी बहन नाजिया खातून की हत्या का आरोप अपने जीजा पर लगा घोसी कोतवाली में बीते फरवरी में मुकदमा दर्ज कराया था.
जिसमें आरोप था कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के पट्टी मुहम्मद निवासी उसका जीजा अय्यूब उसके साथ दुष्कर्म कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और जबर्दस्ती निकाह करने का दबाव बना जान से मारने की धमकी दे रहा था. मामले को लेकर जब उसकी बड़ी बहन विरोध करने लगी तब उसका जीजा और उसके परिजन उसकी बहन की हत्या कर शव काजीपुरा कब्रिस्तान में चुपके से दफन कर दिए. हालांकि मामले को लेकर पीड़िता कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर काफी परेशान रही. कोतवाली पुलिस पीड़िता के तहरीर देने के लगभग दस दिनों बाद दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज किया. मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूरा मामला चार माह पहले बीते 30 नवंबर का है, जब पीड़ता अपनी बड़ी बहन के बीमारी होने पर उसकी मदद करने उसके घर गई थी.
हत्या के धारा को विलोपित करने का आरोप
पीड़िता ने मामले में हत्या जैसे गम्भीर धारा को बिना शव का पोस्टमार्टम कराए विवेचक पर विलोपित करने का आरोप लगा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ कृष्ण प्रताप सिंह की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग किया. पीड़िता के अधिवक्ता संजीव सिंह ने बताया कि मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बीते 13 अप्रैल को महिला का शव कब्र से बाहर निकलवा पोस्टमार्टम कराने का आदेश जारी किया और केस के विवेचक को वीडियोग्राफी करा विवेचना का आदेश भी दिया. जिसे लेकर आज यह कार्यवाही की गई है. मामले में पुलिस पर हिला हवाली का भी आरोप लगाया. नायब तहसीलदार अमरनाथ ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आज यह कार्यवाही की गई है.
[ad_2]
Source link