Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Karnal News: करनाल हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने 5 महिलाओं को अरेस्‍ट किया है. इन महिलाओं ने साजिश रच कर एक बुजुर्ग दुकानदार का अश्‍लील वीडियो बना लिया था और उसे ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस ने महिलाओं को नकदी लेते…और पढ़ें

बुजुर्ग को घर बुलाया, नशीली ड्रिंक देकर बनाया अश्‍लील वीडियो, मांगे 5 लाख, फिर जो हुआ…

करनाल हनी ट्रैप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.

हाइलाइट्स

  • करनाल में 5 महिलाओं ने बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाया.
  • पुलिस ने महिलाओं को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा.
  • महिलाओं ने अश्लील वीडियो बनाकर 5 लाख रुपये मांगे.

करनाल.  पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 3 महिलाओं को 50 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जबकि 2 अन्य को बाद में रिमांड के दौरान पकड़ा गया. मामला तब सामने आया जब 72 वर्षीय बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ महिलाएं उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिलाओं में से एक, रजनी, पीड़ित की दुकान पर अक्सर कपड़े खरीदने आती थी.

पुलिस के अनुसार, उस महिला ने एक दिन पीड़ित बुजुर्ग से अपनी एक जानकार की बेटी को नौकरी पर रखने का अनुरोध किया. जब पीड़ित ने उसे दुकान पर भेजने को कहा तो उसने किराए का बहाना बनाकर पीड़ित को अपने घर बुला लिया. जब पीड़ित महिला के घर पहुँचा तो उसे नशीला पदार्थ मिला पानी पिलाकर बेहोश कर दिया गया. इसके बाद एक महिला ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसका वीडियो बना लिया.

5 लाख रुपए की मांग कर रहीं थी महिलाएं
पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी महिलाओं ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से 5 लाख रुपये की मांग की. बाद में सौदा 1.5 लाख रुपये में तय हुआ और पीड़ित ने उन्हें 30 हजार रुपये दे भी दिए. इसके बाद जब आरोपी महिलाएं पीड़ित से 50 हजार रुपये की अतिरिक्त रकम ले रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 60-65 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है जिसमें अश्लील वीडियो पाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार एक अन्य महिला आरोपी की तलाश जारी है.

हनीट्रैप और ब्‍लैकमेलिंग मामले में होंगे और खुलासे
करनाल सेक्टर-4 चौकी इंचार्ज सुलेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी महिलाओं का दावा है कि यह पहली वारदात थी जिसमें महिला हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के जरिए बुर्जुग को फंसा रही थी. अभी पुलिस पूछताछ करेगी और बाकी महिला आरोपी और बाकी पैसे बरामद करेगी. आरोपी महिलाएं इससे पहले क्‍या करतीं थीं और क्‍या उन्‍होंने किसी और को भी इसी तरह फंसाया था, इस बारे में जानकारी निकाली जा रही है.

homeharyana

बुजुर्ग को घर बुलाया, नशीली ड्रिंक देकर बनाया अश्‍लील वीडियो, मांगे 5 लाख, फिर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment