[ad_1]
Last Updated:
बॉलीवुड की वो खूबसूरत हसीना जिससे कभी सलमान खान शादी करना चाहते थे. इस टॉप एक्ट्रेस का नाम कभी ऋषि कपूर के साथ जुड़ा तो कभी गोविंदा के साथ. लेकिन एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूर एक बिजनेसमैन को अपना हमसफर बनाया. ल…और पढ़ें

एक्ट्रेस की मुस्कान पर ही करोड़ों लोग फिदा थे
हाइलाइट्स
- जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से गुपचुप शादी की थी.
- शादी के बाद जूही को पति की उम्र को लेकर ताने सुनने पड़े.
- सलमान खान ने जूही से शादी करने की इच्छा जताई थी.
नई दिल्ली. जूही चावला ने एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद ही वह एक्टिंग लाइन में आई थीं. एक्टिंग की दुनिया में आते ही उन्होंने अपनी मुस्कान से दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि वह मेकर्स की पहली पसंद बन गईं.एक्ट्रेस का अपने कई को-स्टार संग अफेयर के चर्चे भी खूब हुए. लेकिन उन्होंने एक्टर नहीं बिजनेसमैन को अपना जीवनसाथी बनाया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने सालों तक अपनी शादी को छिपाए रखा था. एक्ट्रेस ने करीब 6 साल तक अपनी शादी को छिपाकर रखा था. ऐसे में लोगों को जब जूही ही इस सीक्रेट वेडिंग का पता लगा, तो एक्ट्रेस को पति की उम्र को लेकर खूब ताने सुनने को मिले थे. जूही ने अपने करियर में सनी देओल, आमिर खान, शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ समेत तकरीबन हर स्टार के साथ काम किया है. तानों का वो सिलसिला जूही चावला के साथ लंबे वक्त तक चला था. लोगों का कहना था कि, पैसों के लिए एक बुड्ढे से शादी की है.
शादी के बाद खूब सुने थे ताने
जूही चावला के पति जय मेहता उनसे महज 6 साल बड़े हैं. लेकिन देखने वह उनसे काफी बड़े लगते हैं. जूही ने गुपचुप तरीके से जय मेहता से शादी रचाई थी. दरअसल, जय मेहता की पहले भी शादी हो चुकी थी लेकिन उनकी पत्नी एक विमान दुर्घटना में मर चुकी थीं. सोशल मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक जब एक्ट्रेस की शादी की बात लोगों के सामने आई थी तो लोगों ने उन्हें खूब भला-बुरा कहा था. फैंस ने तो उन्हें ये तक कहा था कि जूही ने पैसों के लिये बूढ़े आदमी से शादी कर ली है. कुछ ने उन्हें पैसों का लालची भी बताया था.
सलमान खान करना चाहते थे शादी
करियर की शुरुआत में ही सलमान खान और जूही चावला एक शो के लिए विदेश गए थे. इस दौरान सलमान खान ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह जूही से शादी करना चाहते हैं, उन्होंने उनके पिता से भी बात की थी. लेकिन उन्होंने कहा कि मैं उनके लिए परफेक्ट नहीं हूं, क्योंकि मैं उनके खर्चे नहीं उठा सकता. इस बात का खुलासा करते हुए सलमान ने कहा था कि वह उन्हें पसंद करते हैं और उन्होंने कहा कि अगर जूही हां कहती तो वह जरूर शादी करते.
बता दें कि खुद जूही चावला ने भी अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि ‘जब सीक्रेट वेडिंग के बाद पहली बार शादी की फोटो सामने आई थीं, तो लोगों ने उनकी वेडिंग फोटोज को देखकर तरह-तरह के रिएक्शंस दिए थे. लेकिन उन्होंने अपनी ये शादी इसलिए छिपाकर रखी थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि कहीं इसका असर उनके करियर पर ना पड़े.
[ad_2]
Source link