[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच जस्टिन लेंगर ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की हैं. उन्होंने बुमराह की तुलना पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम से की है. उन्होंने बुमराह की तारीफ करते हुए यह तक बोला कि उनका सामना करना बुरे सपने जैसा है. वो दाएं हाथ के वसीम अकरम हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह अभी शानदार फॉर्म में हैं. वे अभी तक सर्वाधिक 21 विकेट के साथ टॉप पर चल रहे हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 25.14 का है जो बाकी गेंदबाज से बहुत बेहतर है.
जस्टिन लेंगर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू होने से पहले प्रेस से बात करते हुए कहा,’मुझे उनका सामना करना बिल्कुल पसंद नहीं है. वे वसीम अकरम की तरह हैं. मेरे लिए, वे दाएं हाथ के वसीम अकरम हैं. हर बार जब मुझसे पूछा जाता है कि आपने अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाज कौन सा खेला है तो मैं कहता हूं-वसीम अकरम’.
जस्टिन लेंगर ने बुमराह की तारीफ करते हुए आगे कहा, ‘उनके पास एक अच्छी गति है और महान गेंदबाज एक ही जगह पर गेंद डालते हैं. उनके पास एक अच्छा बाउंसर है. इसलिए यह उन्हें एक भयानक बुरा ख्वाब जैसा बनाता है. उनके पास गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता है. उनकी सीम सचमुच एक दम सही है. यदि आप एक सही सीम पेश करते हैं और यह उंगलियों से बिल्कुल सही तरीके से निकलती हैं, जैसे कि उनके साथ होता है तो आपको निश्चित कामयाबी मिलती है. अकरम यही करते थे और उनका सामना करना एक बुरे सपने जैसा था.
लेंगर ने आगे कहा,’मुझे बुमराह का सामना करना बिल्कुल पसंद नहीं है. वह एक बेहतरीन कॉम्पिटीटर हैं. वे अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं और वे कमाल के हैं. मैंने सीरीज की शुरुआत में कहा था कि अगर बुमराह फिट रहता है तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल गर्मी होगी. अगर वो फिट नहीं रहता है तो वो ऑस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज जीत जाएगी और मैं अब भी यही मानता हूं.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Justin Langer, Wasim Akram
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 12:51 IST
[ad_2]
Source link