Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से हफ्तेभर पहले जिस खिलाड़ी को भारत का नंबर-1 पेसर माना जा रहा था, वह अब प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहा है.

बुमराह से ज्यादा विकेट लेकर विश्व चैंपियन बनाया, पर रोहित-गंभीर नहीं दे रहे प्लेइंग XI में जगह

चैंपियंस ट्रॉफी में अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

हाइलाइट्स

  • भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया.
  • अब भारत का मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा.
  • भारत इस मैच में 3 पेसर और 3 स्पिनर के साथ उतरेगा.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से हफ्तेभर पहले जिस खिलाड़ी को भारत का नंबर-1 पेसर माना जा रहा था, वह अब प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहा है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला पेसर है. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा विकेट लेकर भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर नहीं उतारा गया. पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को होने वाले मैच में भी अर्शदीप सिंह की प्लेइंग इलेवन में जगह बनती नहीं दिखती.

दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान मैच के दौरान भी कॉमेंटेटर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर बात करते रहे. क्या पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह की वापसी होगी. इस सवाल के जवाब में पीयूष चावला ने कहा, ‘टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अर्शदीप मेरे प्लेइंग इलेवन में थे. लेकिन हर्षित राणा ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेकर उनका रास्ता बंद कर दिया है. कोई भी टीम अपना विनिंग कॉम्बिनेशन जल्दी नहीं बदलती. भारत भी ऐसा नहीं करने वाला. मुझे नहीं लगता कि अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.’

शमी और राणा ने अर्शदीप को बाहर किया
इस महीने जब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली गई तब जसप्रीत बुमराह अनफिट चल रहे थे. मोहम्मद शमी भी शुरुआती मैचों में पूरी तरह फिट नहीं थे. हर्षित राणा ने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया था. ऐसे में हर कोई मान रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह भारत के पहले नंबर के गेंदबाज रह सकते हैं. लेकिन शमी की शानदार वापसी और हर्षित राणा के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन ने अर्शदीप सिंह के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के सपने पर फिलहाल विराम लगा दिया है.

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 228 रन पर समेट दिया था. मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके थे. हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में भारत की गेंदबाजी लाइनअप में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं दिखती. भारत ने शुभमन गिल (101) के शतक की बदौलत बांग्लादेश को 21 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हराया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लिए थे 17 विकेट 
अर्शदीप सिंह ने अब तक 9 वनडे और 63 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 9 वनडे में 14 विकेट लिए हैं. इसी तरह 63 टी20 मैचों में 99 विकेट लिए हैं. उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अधिक 17 विकेट झटके थे. जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट में 15 विकेट लिए थे.

homecricket

सबसे ज्यादा विकेट लेकर विश्व चैंपियन बनाया,पर रोहित की प्लेइंग XI में जगह नहीं

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment