[ad_1]
Last Updated:
Champions Trophy Squad : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान किया जाना है. चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का 15 सदस्यीय टीम में चुना जाना तय है. विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले करुण नायर और…और पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत की 15 सदस्यीय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम का हिस्सा होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज के आखिरी मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे. उनकी फिटनेस पर सवाल बना हुआ है लेकिन 18 जनवरी शनिवार को चुनी जाने वाली टीम में उनको जगह दिया जाना तय है. विकेटकीपर संजू सैमसन और पिछले कुछ महीने में घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार खेल दिखाने वाले करुण नायर का चुना जाना मुश्किल है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे. हालांकि उनके टूर्नामेंट में खेलने को लेकर सबकुछ फिटनेस पर निर्भर करेगा. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में टीम सलेक्शन के लिए बैठक करेंगे. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि वानखेड़े स्टेडियम में चयन समिति की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी.
बुमराह होंगे टीम का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 से 6 जनवरी के बीच सिडनी में खेले गए मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी. उनके उपलब्ध होने पर बताया गया, “चयनकर्ता चाहते हैं कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कम से कम एक मैच खेलें जिससे उनकी फिटनेस का आकलन किया जा सके और आखिरी फैसला लिया जा सके.”
संजू सैमसन और करुण नायर का चयन मुश्किल
विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 8 मैच की 7 पारी में 752 रन बनाने वाले करुण नायर को टीम में जगह मिलना मुश्किल है. करुण ने आखिरी बार 13 जून 2016 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए 50 ओवर का मैच खेला था. ऐसे में चयनकर्ताओं का मानना है कि एक बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले नायर को वापस बुलाना समझदारी नहीं होगी, जिन्होंने आखिरी बार 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था”
पिछले साल टी20 में जबरदस्त खेल दिखाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चुना जाना मुश्किल है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों टी20 सीरीज में उनको चुना गया है 30 साल के सैमसन को वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शायद नहीं चुना जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय हजारे ट्रॉफी को छोड़ने का उनका फैसला बीसीसीआई अधिकारियों और चयनकर्ताओं को पसंद नहीं आया है.
New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 08:09 IST
[ad_2]
Source link