Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ट्रेन की यात्रा हमेशा से यादगार होती है. इसमें बैठकर लंबी दूरी का एहसास नहीं होता क्योंकि थोड़ी सी दूरी तय करते ही बाहर के नजारे, लोग, भाषा और खानपान बदल जाता है. कुछ ही दिन में बेंगलुरु से ऋषिकेश तक के बीच पहल…और पढ़ें

बेंगलुरु से ऋषिकेश के बीच 19 जून को चलेगी पहली बार सीधी ट्रेन, जानिए घुमक्कड़ी के लिए क्यों बेस्ट है इसका रूट

बेंगलुरु से ऋषिकेश तक की ट्रेन सर्विस की बुकिंग शुरू हो चुकी है (Image-Canva)

हाइलाइट्स

  • बेंगलुरु से ऋषिकेश के बीच 19 जून से सीधी ट्रेन सेवा शुरू होगी.
  • यह ट्रेन हफ्ते में 3 दिन चलेगी, कई बड़े शहरों से गुजरेगी.
  • यात्रियों के लिए ऑनबोर्डिंग कैटरिंग और ई-कैटरिंग की सुविधा होगी.

First direct train between Bengaluru and Rishikesh: क्या आप बेंगलुरु में या फिर ऋषिकेश में रहते हैं? सोचते हैं कि दक्षिण भारत या उत्तरी भारत की सैर करें लेकिन कोई सीधी ट्रेन ना होने से कई बार प्लान कैंसिल कर चुके हैं तो अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. 19 जून से भारतीय रेलवे पहली बार बेंगलुरु से ऋषिकेश के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है.  

दक्षिण से जुड़ेगा उत्तर भारत
टूरिज्म को बढ़ाने के लिहाज से भारतीय रेलवे ने यह ट्रेन सर्विस शुरू की है. पहली सेवा 19 जून को यशवंतपुर–ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन नंबर- 06597/06598) बेंगलुरु के यशवंतपुर से सुबह 7 बजे रवाना होगी. इसके बाद 26 जून और 3 जुलाई को भी यह ट्रेन इस स्टेशन से चलेगी.  इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टायर, एसी 3 टायर, स्लीपर और जनरल अनरिजर्व कोच भी होंगे. इस ट्रेन की खिड़कियों को बड़ा रखा गया है ताकि यात्री सफर के दौरान बाहर के खूबसूरत नजारों को एंजॉय कर सकें. यह ट्रेन हफ्ते में 3 दिन चलेगी.   21, 28 जून और 5 जुलाई को ऋषिकेश से शाम 5 बजकर 55 मिनट पर यशवंतपुर के लिए रवाना होंगी.

कई बड़े शहरों से गुजरेगी ट्रेन
इस ट्रेन का रूट काफी लंबा है जो ट्रैवलिंग के लिए परफेक्ट है. यह ट्रेन हेलहंका, हिन्दुपुर, धर्मावारम, कुर्नूल, नागपुर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद,  मेरठ सिटी, रुड़की और हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश पहुंचेगी. इस ट्रेन में ऑनबोर्डिंग कैटरिंग और ई-कैटरिंग का ऑप्शन मिलेगा. जिन लोगों को एडवेंचर के साथ स्प्रीचुअल टूरिज्म का शौक है, उनके लिए यह ट्रेन खास बनने वाली है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment