[ad_1]
Last Updated:
Kanpur Councilor Shalu Kanaujia: बीते 18 नवंबर को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की टीम ने जूही बंबुरहिया के सबमर्सिबल पंप का पानी जांचा. इसमें 2.32 ग्राम मरकरी और क्रोमियम जैसे खतरनाक तत्व पाए गए. यह पानी

वायरल लेटर
कानपुर: कानपुर महानगर में पानी की समस्या पर जब नगर निगम और जलकल विभाग ने जब बात नहीं सुनी तब क्षेत्रीय पार्षद ने व्यापारियों से गुहार लगाई. उनका कहना है कि अगर व्यापारियों ने भी उनकी मदद नहीं की तब वह अपने घर के गहने और घर की जरूरी वस्तुओं को बेचकर अपने क्षेत्र में आरओ लगाएंगी. इससे लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा. आपको बता दें कि कानपुर के जूही बंबुरहिया और जूही गढ़ा इलाकों में पानी खराब हो चुका है. पानी में खतरनाक रसायन क्रोमियम और मरकरी पाए गए हैं. इस प्रदूषित पानी से 17,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे हैं.
आपको बता दें कि इलाके में यह समस्या कई सालों से बनी हुई है. अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ. इसे लेकर क्षेत्रीय पार्षद शालू कनौजिया ने सबमर्सिबल पंपों में आरओ लगाने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने व्यापारियों से मदद मांगी है. अगर सहयोग नहीं मिला तो वह अपने गहने बेचकर आरओ लगवाएंगी.
एनजीटी की रिपोर्ट में निकले जहरीले तत्व
बीते 18 नवंबर को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की टीम ने जूही बंबुरहिया के सबमर्सिबल पंप का पानी जांचा. इसमें 2.32 ग्राम मरकरी और क्रोमियम जैसे खतरनाक तत्व पाए गए. यह पानी पीने से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इसके बावजूद नगर निगम और जलकल विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया. पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि कई बार उन्होंने विभागों से मदद मांगी लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
नगर निगम ने नहीं सुनी शिकायत
पार्षद ने नगर निगम और जलकल विभाग से पानी के प्रदूषण को लेकर कई बार शिकायत की. उन्होंने 1,400 फीट गहरी बोरिंग और 2,000 मीटर पानी की नई पाइपलाइन डालने का प्रस्ताव दिया था. इसके साथ ही, इलाके के 12 सार्वजनिक सबमर्सिबल पंपों में आरओ लगाने की मांग की थी लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.
व्यापारियों से मांगी मदद
नगर निगम से मदद नहीं मिलने के बाद पार्षद ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की. उन्होंने उत्तर प्रदेश मार्बल मार्केट समिति, किदवई नगर व्यापार मंडल, किराना व्यापार मंडल और अन्य व्यापारिक संगठनों को पत्र लिखकर चार सबमर्सिबल पंपों में 500-500 लीटर के आरओ लगाने की गुजारिश की.
गहने और सामान बेचकर करेंगी व्यवस्था
पार्षद शालू कनौजिया ने कहा कि अगर व्यापारिक संगठन मदद नहीं करते तो वह अपने गहने बेचकर आरओ लगवाएंगी. उनका मानना है कि साफ पानी सबसे जरूरी चीज है और इसे लेकर वह कोई समझौता नहीं करेंगी. उनका यह लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग पार्षद की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ लोग इसे नगर निगम और जलकल के लापरवाही भी बता रहे हैं कि एनजीटी की रिपोर्ट के बावजूद क्षेत्र में लोगों को स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए विभाग कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है.
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
February 27, 2025, 23:52 IST
[ad_2]
Source link