Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Champions Trophy 2025: स्टीव स्मिथ ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दुबई की पिच पर अच्छा खेला और जीत के हकदार थे. ऑस्ट्रेलिया 300 रन का स्कोर नहीं बना सका, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

बेईमानी के लग रहे थे आरोप, घिर गया था भारत, अब सबसे बड़े ‘दुश्मन’ का आया बयान

भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंचने चुकी है

दुबई: कई लोगों का मानना है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक ही शहर में रहने का फायदा मिल रहा है, लेकिन भारत के सबसे बड़े दुश्मन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना कुछ और है. भारत से हारते ही वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा. भारत ने यहां बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. यहां की पिच स्पिनरों की मौजूदगी में उनकी शैली के अनुकूल है. उनके पास ऐसे विकेट के लिए तेज गेंदबाज हैं. वे अच्छा खेले, उन्होंने हमें पछाड़ दिया और वे जीत के हकदार थे.’

स्मिथ को इस बात का मलाल है कि 37वें ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 300 रन के करीब स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया. उन्होंने स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए और टीम 265 रन तक भी नहीं पहुंच सकी.

IND vs AUS: एक और थोड़ा अंदर.. KL के भीतर घुसी धोनी की आत्मा, सलाह देते ही जड्डू को विकेट

स्मिथ ने कहा, ‘हमारे पास 300 रन से अधिक का स्कोर बनाने के लिए कई मौके थे। पारी के दौरान शायद कई मौकों पर हमने एक अधिक विकेट गंवा दिया. अगर हम इनमें से किसी एक साझेदारी को थोड़ा और आगे बढ़ाते तो हम शायद 290-300 रन बना सकते थे.’

अनुष्का शर्मा के बगल में बैठा विराट कोहली जैसा ये लड़का कौन है, सेमीफाइनल मैच में आया नजर

मैच में 73 रन की संयमित पारी खेलने वाले स्मिथ ने स्वीकार किया कि दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से बल्लेबाजी करने के लिए सबसे आसान विकेट नहीं था. पिछले कुछ महीनों में यहां काफी क्रिकेट हुआ है. हम देख सकते हैं कि यह टूट रहा है और शायद यही कारण है कि हमने अब तक टूर्नामेंट में यहां 300 रन से अधिक का स्कोर नहीं देखा.’

कितने कप्तानों का करियर खा गई इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी ! एक को टीम से निकाला, एक दिग्गज का संन्यास

स्मिथ ने कहा, ‘इसलिए हमने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन शायद साझेदारियों की कमी थी जिससे कि हम 300 या इससे अधिक का स्कोर बना पाते.’

ऑस्ट्रेलिया के लिए 61 रन बनाने वाले एलेक्स कैरी ने कहा कि भारत को दुबई में रहने से फायदा हो सकता है, लेकिन उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया कि उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई.

IND vs AUS: मैच जीतते ही एक-दूजे से लिपट गए विराट कोहली और रोहित शर्मा, जलने वालों के मुंह पर करारा तमाचा

कैरी ने मिक्स्ड जोन में कहा, ‘एक ही जगह पर रहना और लगातार तीन मैच खेलना शायद अच्छा लगे, लेकिन वे एक बेहतरीन टीम हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे पाकिस्तान में भी अच्छा क्रिकेट खेलते.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि लक्ष्य का पीछा करना और खेल की गति को जानना शायद थोड़ा मददगार हो सकता है, लेकिन विराट कोहली ने दुनिया भर के अधिकतर जगहों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हमने काफी प्रतिस्पर्धी लक्ष्य दिया लेकिन यह काफी नहीं था.’

‘खुश हूं कि रोहित की कप्तानी में…’, पहले बुलाया था मोटा अब बरसा रही फूल, शमा मोहम्मद के अचानक बदले सुर

कैरी ने कहा कि स्मिथ और मैक्सवेल जब रन गति में इजाफा करने की स्थिति में थे तब उनके विकेट गंवाना आदर्श स्थिति नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘वे दो बेहतरीन खिलाड़ी हैं और लगातार ओवरों में उनके विकेट गंवाना खोना आदर्श स्थिति नहीं थी. हमने देखा कि यह एक मुश्किल विकेट था. क्रीज पर उतरते ही बड़े शॉट खेलना आसान नहीं था.’

homecricket

बेईमानी के लग रहे थे आरोप, घिर गया था भारत, अब सबसे बड़े ‘दुश्मन’ का आया बयान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment