Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Chunky Panday On Shatrughan Sinha: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पांडे ने हाल ही में बताया कि उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा से एक बड़ी सलाह मिली थी. यह सलाह समय की पाबंदी और फिल्म इडंस्ट्री में सम्मान पाने के बारे में थ…और पढ़ें

‘बेटा, कुछ भी कर लेकिन कभी…’, चंकी पांडे को शत्रुघ्न सिन्हा से मिली थी खास सलाह, आज भी फॉलो करते हैं एक्टर

चंकी पांडे ने बताई शत्रुघ्न सिन्हा की खासियत.

हाइलाइट्स

  • शत्रुघ्न सिन्हा ने चंकी पांडे को समय की पाबंदी पर दी थी सलाह.
  • चंकी पांडे ने शत्रुघ्न सिन्हा से सीखी डायलॉग्स याद करने की कला.
  • धर्मेंद्र की तारीफ में चंकी पांडे ने कही ये बात.

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने आउटसाइडर होने के बावजूद फिल्मों की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई है. हालांकि, यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. हाल ही में चंकी पांडे ने शत्रुघ्न सिन्हा से मिली एक खास सलाह के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शत्रुघ्न ने उन्हें समय की पाबंदी और इंडस्ट्री में सम्मान पाने को लेकर बात एक ऐसी सलाह दी थी, जिसे वह आज भी फॉलो करते हैं.

रेडिया नशा को दिए इंटरव्यू में चंकी पांडे ने बताया, ‘शत्रुजी (शत्रुघ्न सिन्हा) ने मुझे एक बहुत अच्छी बात बताई, जिसे मैं आज तक मानता हूं. उन्होंने कहा कि बेटा, कुछ भी कर, लेकिन कभी भी किसी भी जगह टाइम पर मत पहुंचना. अगर तुम समय पर पहुंचोगे, तो कोई तुम्हारी कद्र नहीं करेगा. अगर किसी तरह जल्दी पहुंच भी जाओ, तो 15 मिनट तक कार में ही बैठे रहो. लोगों को इंतजार करने दो.’

बिना रिहर्सल के देते थे शॉट
उन्होंने आगे कहा, ‘जब कोई स्टार आ रहा होता था, तो लोग उसका बेसब्री से इंतजार करते थे. उसका एक अलग ही महत्व होता है. अगर टाइम पर पहुंच गया तो क्या मतलब है. मैं उन्हें बचपन से जानता हूं और वह मेरे पिता के करीबी दोस्त थे.’ चंकी पांडे ने शत्रुघ्न सिन्हा को भी डायलॉग्स याद करने की कला सिखाने का भी क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर उनके पास 10 पन्नों के डायलॉग्स भी होते, तो वह एक बार पढ़ने के बाद बिना रिहर्सल के सीधे टेक के लिए चले जाते थे.’

धर्मेंद्र से चंकी पांडे ने क्या सीखा?
चंकी पांडे ने धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए उनके शानदार लुक्स की तारीफ की और बताया कि उन्होंने उनसे बॉडी लैंग्वेज के बारे में बहुत कुछ सीखा है. मालूम हो कि चंकी पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 की मल्टी-स्टारर एक्शन फिल्म ‘आग ही आग’ से की थी, जिसमें धर्मेंद्र, मौसमी चटर्जी और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारे अहम किरदारों में थे. फिल्म में चंकी की जोड़ी नीलम कोठारी के साथ नजर आई थी.

1 घंटे 29 मिनट की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, आखिर तक नहीं सुलझती मर्डर की गुत्थी, CLIMAX में खुलता है चौंकाने वाला राज

चंकी पांडे की अपकमिंग फिल्में
इसके बाद उन्होंने ‘पाप की दुनिया’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘आंखें’, ‘घर का चिराग’ और ‘तेजाब’ जैसी फिल्मों में काम कर खूब पॉपुलैरिटी पाई. चंकी पांडे पिछली बार अनुपम खेर की फिल्म ‘विजय 69’ में नजर आए थे. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर पिछले साल नवंबर महीने में रिलीज हुई थी. अब चंकी पांडे ‘हाउसफुल 5’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्म में नजर आएंगे.

homeentertainment

‘बेटा, कुछ भी कर लेकिन कभी…’, चंकी पांडे को शत्रुघ्न सिन्हा से मिली थी सलाह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment