[ad_1]
Last Updated:
Ghaziabad Crime News- ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि सुजीत गिरी ने शिकायत की, जिसमें कहा गया कि मेरा बेटा प्रिंस पीएनबी में रुपये जमा करने जा रहा था. तभी व्यक्तियों ने बेटे से कहा कि तुम्हारे पा…और पढ़ें
गाजियाबाद. शहर के साहिबाबाद क्षेत्र में एक युवक पंजाब नेशनल बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था. उसके हाथ में बैग था, जो नोटों से भरा था. तभी पीछे से आवाज आयी कि बेटा तुम्हारे पापा का एक्सीडेंट हो गया है. वो गाड़ी में पड़े हैं. तुम्हें बार-बार बुला रहे है. वो अस्पताल जाने से मना कर रहे हैं. यह सुन बेटा भागकर उनके द्वारा गाड़ी में पहुंचा. एक ने पिछला गेट खोला. व्यक्ति लेटा हुआ था. बेटे ने देखा और बोला ये क्या? तभी पीछे खड़े व्यक्ति ने कांड कर दिया है. इसके बाद मामला साहिबाबाद थाने में दर्ज किया गया. मंगलवार को मामले का खुलासा हुआ. दो बदमाश पकड़े गए.
ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि राजीव कालोनी निवासी सुजीत गिरी ने शिकायत की. जिसमें कहा गया कि मेरा बेटा प्रिंस पीएनबी में रुपये जमा करने जा रहा था. तभी व्यक्तियों ने बेटे से कहा कि तुम्हारे पापा एक्सीडेन्ट हो गया है, तुम मेरे साथ चलो तुम्हारे पापा ने बुलाया है. यह सुनकर बेटा बैंक से बाहर गाड़ी तरफ आया , तभी इनके एक साथी ने चाकू दिखाकर कहा कि जैसा कहता हूं, वैसा ही करो और चाकू की नोक पर मोहननगर वसुन्धरा जाने वाले रोड पर गाड़ी में बैठा कर ले गए.
गाड़ी में बैठाकर ले गए
रास्ते में रुपये से भरा बैग छीन लिया और धक्का देकर गाड़ी से नीचे उतार दिया. फिर बदमाश वैगनआर गाड़ी से भाग गए . साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए टीमें गठित की गयीं. आज 21 जनवरी को स्वॉट व सर्विंलांस टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट, सर्विलांस की मदद से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आईटीएस कालेज के पास फूल चन्द भारती और लालमन को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली के हैं दोनों निवासी
दोनों चूना भट्टी कीर्तिनगर दिल्ली के रहने वाले हैं. इसके पास से 22,020 रुपये व घटना में इस्तेमाल की गयी कार बरामद की गयी है. पूछताछ में बताया कि आज दोबारा से घटना की फिराक में थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों टैक्सी ड्राइवर हैं और खर्च पूरा न होने की वजह से आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं.
Ghaziabad,Uttar Pradesh
January 21, 2025, 19:04 IST
[ad_2]
Source link