Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

BCCI U19 Women Cricket Tournament: हिमाचल प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एचपीसीए अंडर-19 गर्ल्स अंतर जिला टूर्नामेंट आयोजित करेगा. अप्रैल-मई में होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी 12 जिलों की टीमे…और पढ़ें

बेटियां मैदान में दिखाएंगी जलवा, अंडर-19 टूर्नामेंट की घोषणा! जानें शेड्यूल…

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम 

हाइलाइट्स

  • धर्मशाला में अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट होगा.
  • टूर्नामेंट अप्रैल और मई में आयोजित किया जाएगा.
  • सभी जिलों की टीमें ट्रायल में भाग लेंगी.

कांगड़ा. अक्सर हम महिलाओं को खेलों में आगे बढ़ाने की बात करते हैं जिस कड़ी में हिमाचल प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर अब अंतर जिला अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामेंट करवाया जाएगा. इसके पहले सीजन में करीब आठ टीमों ने भाग लिया था. दूसरे संस्करण में सूबे के सभी 12 जिलों की टीमों ने भाग लिया था. पहली बार प्रदेश में हो रहे अंडर-19 गर्ल्स अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सूबे की सभी जिलों की टीमें भाग लेंगी. करीब तीन साल पहले एचपीसीए की ओर अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया था.

खिलाड़ियों में में उत्साह की लहर
जाहिर से बात है युवा लड़की खिलाड़ियों के लिए यह बेहद ही खुशी वाली बात है लंबे अरसे के बाद अंडर 19 गर्ल्स टूर्नामेंट धर्मशाला में आयोजित होगा जिसमें वह अपने हुनर का परिचय दे पाएंगी, पहाड़ों में आज भी क्रिकेट के क्षेत्र में अपना भविष्य चुनना लड़कियों के लिए एक सपने जैसा है.

एचपीसीए ने दी सहमति
इसके लिए एचपीसीए को जिला संघ ने अपनी सहमति भी दे दी है. अप्रैल और मई अंडर-19 प्रतियोगिता होगी. सभी टीमों के तीन पूल बनाए जाएंगे. मैच ऊना, बिलासपुर और अमतर क्रिकेट मैदान में होंगे. फाइनल मुकाबला धर्मशाला में करवाया जा सकता है. गर्ल्स अंडर-19 टूर्नामेंट के लिए जल्द ही जिला संघों की ओर टीमों के लिए ट्रायल करवाया जाएगा. इसमें खिलाड़ी अपने जिले में होने वाले ट्रायल में भाग लेकर अपनी प्रतिभा के दम पर टीम में जगह पा सकेंगी.

क्या बोले एचपीसीए सचिव 
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि प्रदेश में महिला क्रिकेट को ओर अधिक बढ़ावा देने के लिए एचपीसीए की ओर गर्ल्स अंतर जिला अंडर-19 टूर्नामेंट करवाने का फैसला लिया गया है. अप्रैल और मई में प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता को शेड्यूल भी बनाया जा रहा है. टूर्नामेंट के लिए एचपीसीए को सभी जिला संघों की सहमति मिल गई है.

homecricket

बेटियां मैदान में दिखाएंगी जलवा, अंडर-19 टूर्नामेंट की घोषणा! जानें शेड्यूल…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment