Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Saurabh Rajput Murder: मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या ने शहर को हिला दिया है. सौरभ की मां ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम में सीमेंट से…और पढ़ें

‘बेटी ने कहा पापा ड्रम में हैं’… मां ने बताया कैसे मिली सौरभ राजपूत की बॉडी?

एक ऐसा क्रूर हत्‍याकांड, जिसने पूरे शहर को हैरान कर दिया है.

हाइलाइट्स

  • सौरभ राजपूत की हत्या ने मेरठ को झकझोर दिया.
  • पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल पर हत्या का आरोप.
  • ड्रम में शव मिलने पर मजदूरों ने पुलिस को सूचित किया.

मेरठ. मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या ने मेरठ को झकझोर कर रख दिया है. मृतक सौरभ के परिवार वाले सदमे हैं और आरोपियों मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ल के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. सौरभ की मां रेनू देवी का आरोप है कि उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने बेटे की हत्या कर ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिया और घूमने चले गए जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं.

मां रेनू देवी ने बताया कि सौरभ 4 मार्च से ही गायब था. लेकिन पूरा मामला तब खुलकर सामने आया जब ड्रम को हटाने के लिए मुस्कान और साहिल ने मजदूरों को बुलाया। ड्रम भारी होने की वजह से मजदूरों ने पूछा कि इसमें क्या है तो मुस्कान ने कहा कि घर का कचड़ा है. इसी दौरान ड्रम का ढक्कन खुल गया और उसमें से आ रही बदबू से मजदूरों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी.

मजदूरों ने पुलिस को दी सूचना
सौरभ राजपूत की मां ने कहा, “उन्होंने (मुस्कान और उसके साथी साहिल ने) मेरे बेटे की हत्या कर दी, और उसके बाद वह (मुस्कान) घूमने चली गई… उसने शव को कमरे में बंद कर दिया… मकान मालिक ने उन्हें (सौरभ और मुस्कान को) कमरा खाली करने के लिए कहा था… वे (मुस्कान और साहिल) शव को एक ड्रम में डालने की कोशिश कर रहे थे… मजदूर उसे उठा नहीं पाया और पूछा कि अंदर क्या है; उसने कहा कि घर का कचरा है… अचानक ड्रम का ढक्कन खुल गया और मजदूरों को अंदर से बदबू आई… उन्होंने पुलिस को सूचित किया.”

मुस्कान की मां को पहले से ही पता थी हत्या की बात
रेनू देवी ने बताया कि “जैसे ही पुलिस आई, वह (मुस्कान) अपनी मां के घर पहुंची और उन्हें बताने लगी… उसकी मां पहले से सब कुछ जानती थी… लेकिन चीजों को गुमराह करने के लिए, उसने (मुस्कान की मां) कहा कि वह (मुस्कान) उन्हें बताने आई थी कि उसने (सौरभ) को मार डाला है… उसकी (मुस्कान की) मां ने किसी वकील से मुलाकात की और कोर्ट पहुंची… बाद में, पुलिस आई और परिवार (मुस्कान के) को अपने साथ ले गई… वे सभी (मुस्कान का परिवार) उस लड़के (साहिल) के साथ फांसी पर लटकाए जाएंगे… उसकी (सौरभ और मुस्कान की बेटी) को शायद इस बारे में पता हो, क्योंकि पड़ोसियों ने हमें बताया कि उसने बेटी ने कहा था कि ‘पापा को ड्रम में रखा गया है’… उसने शायद कुछ देखा होगा, तभी वह ऐसा कह रही थी…”

पुलिस ने क्या कहा
पुलिस की जांच में जो निकल कर सामने आया है उसमे यह पता चला है कि पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और फिर उसके शव के टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया. इस बीच मकान मालिक ने घर खाली करने को कहा. तब मुस्कान और साहिल को ड्रम हटाना पड़ा. लेकिन मजदूरों से जब ड्रम का ढक्कन अचानक खुल गया तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया.


homecrime

‘बेटी ने कहा पापा ड्रम में हैं’… मां ने बताया कैसे मिली सौरभ राजपूत की बॉडी?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment