[ad_1]
Last Updated:
Madhuri Dixit Shah Rukh Khan Movie Trivia: परबीन बाबी जैसी खूबसूरत हीरोइन ने फिल्मों में निगेटिव रोल भी निभाए, लेकिन शाहरुख खान के साथ एक सीन पर खूब हंगामा हुआ. विवादित सीन देखने के बाद लोगों ने उन्हें बद्दुआ दी, जो सच साबित हुई. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनकी बेटी ने फिल्म देखी, तो सीडी तोड़ दी.

नई दिल्ली: शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘कोयला’ में माधुरी दीक्षित की जोड़ी यादगार थी, लेकिन दूसरी हीरोइन के साथ उनका एक सीन काफी चर्चा में रहा, जिसे देखकर लगता है कि हीरोइन ने उसे बिना कपड़ों के शूट किया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी. हीरोइन को लोगों की नफरत का शिकार बनना पड़ा था. (फोटो साभार: Instagram@deepshikha.nagpal)

90 के दशक का बॉलीवुड बिल्कुल अलग था और फिल्ममेकर ‘फैमिली एंटरटेनमेंट’ के लिए फिल्में बनाकर खुश थे. हालांकि, राकेश रोशन ने 1997 की फिल्म ‘कोयला’ से सीमाएं लांघीं. एक सीन में दीपशिखा ने कैमरे के सामने हद पार कर दी थी, जिसकी काफी आलोचना हुई. उन्होंने 28 साल बाद सीन के शूटिंग की कहानी सुनाई. (फोटो साभार: Instagram@deepshikha.nagpal)

दीपशिखा ने हिंदी रश से बात करते हुए फिल्म ‘कोयला’ में अपने अनुभव बयां किए. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जब सीन पढ़ा तो उन्हें हैरानी हुई कि राकेश रोशन इसे कैसे शूट करेंगे. वे बोलीं, ‘मैंने राकेश सर से पूछा- हम ‘वो’ सीन कब शूट करेंगे?’ उन्होंने मुझसे पूछा- तुम्हें सब कुछ याद है? मैंने कहा-बिल्कुल.’ (फोटो साभार: Instagram@deepshikha.nagpal)

राकेश रोशन जब दीपशिखा नागपाल को वह सीन समझा रहे थे, तब उनकी मां उसी कमरे में बैठी थीं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उनसे कहा-चिंता मत करो. फिर मैंने उन्हें बताया कि हम सीन को कैसे शूट करेंगे. मैंने उनसे कहा कि कैमरे को कंधे की ऊंचाई पर रखें, ताकि मेरा ट्यूब टॉप दिखाई न दे. उस ऊंचाई ने ऐसा दिखाया जैसे मैं अपनी ड्रेस उतार रही हूं, लेकिन मैं कपड़े पहने हुई थी.’ (फोटो साभार: Instagram@deepshikha.nagpal)

दीपिका नागपाल ने कहा, ‘मैंने पीछे वाले शॉट के लिए स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहना था और यह बिना किसी समस्या के कंप्लीट हो गया. जब सब कुछ शूट किया गया था, तब भी मैंने जीन्स पहनी हुई थी. वह (रोशन) हैरान थे कि सीन इतनी आसानी से पूरा हो गया.’ (फोटो साभार: Instagram@deepshikha.nagpal)

दीपशिखा ने साफ कहा कि यह उनकी तकनीकी जानकारी थी जिसने उन्हें उस सीन को पूरा करने में मदद की. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मैं शूटिंग के दौरान सब कुछ पहने हुई हूं, लेकिन जब आप सीन को देखते हैं, तो आप सोचते हैं- ओह माय गॉड! ऐसा लगता है कि वह कपड़े उतार रही है.’ अगर मेरे पास तकनीकी जानकारी नहीं होती, तो मैं इसे कभी नहीं करती.’ (फोटो साभार: Instagram@deepshikha.nagpal)

दीपशिखा के उस सीन पर काफी विवाद हुआ. उन्होंने रिजल्ट को याद करते हुए कहा, ‘तब तो हंगामा हो गया था. मेरे लोग मुझसे कहते थे-तुमने यह क्या किया है? तुमने स्क्रीन पर कपड़े उतारे हैं. ये मेरे अपने लोग थे और मैं हमेशा रोती रहती थी.’ (फोटो साभार: Instagram@deepshikha.nagpal)

दीपशिखा ने आखिर में कहा, ‘मुझे याद है कि मेरी बेटी ने फिल्म ‘कोयला’ की सीडी तोड़ देती थी. मैं सोचती थी- ‘मैंने क्या किया? ऐसा लगता था कि मैंने अपने जीवन में यही किया है और लोगों ने ऐसा बना दिया कि मेरे बच्चे मुझे सम्मान नहीं देंगे.’ विवादित सीन का अमरीश पुरी भी हिस्सा थे, जो उस समय 65 साल के थे. दीपशिखा उस समय सिर्फ 20 साल की थीं. (फोटो साभार: Instagram@deepshikha.nagpal)
[ad_2]
Source link