Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

फरहा नाज ने चीन के हुबेई मेडिकल कॉलेज से MBBS कर FMGE परीक्षा पास की और अपने परिवार की पहली MBBS डॉक्टर बनीं. अब वे गरीबों को सस्ते और बेहतरीन इलाज की सुविधा देने के लिए तैयार हैं.

X

बेटी पर नाज़! 24 की उम्र में बनी परिवार की पहली डॉक्टर, MBBS के बाद FMGE में हासिल की सफलता

गरीब लोगों की मदद करने के लिए बचपन में बनाया डॉक्टर का सपना हुआ पूरा

हाइलाइट्स

  • फरहा नाज बनीं परिवार की पहली MBBS डॉक्टर.
  • गरीबों को सस्ता और बेहतरीन इलाज देने का संकल्प.
  • चीन से MBBS कर FMGE परीक्षा पास की.

 सहारनपुर: कुछ लोगों के मन में बचपन से ही समाज सेवा की भावना होती है. वे बड़े होकर ऐसे काम करना चाहते हैं, जिससे वे जरूरतमंदों की मदद कर सकें. सहारनपुर की 24 साल की फरहा नाज भी उन्हीं लोगों में से एक हैं. उन्होंने बचपन से इलाज के लिए दर-दर भटकते गरीब लोगों को देखा और तभी ठान लिया था कि उन्हें डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों की सेवा करनी है.

फरहा ने अपने सपने को साकार करने के लिए चीन के हुबेई मेडिकल कॉलेज से MBBS किया. भारत लौटने के बाद उन्होंने FMGE परीक्षा भी पास कर ली और अब वह अपने परिवार की पहली MBBS डॉक्टर बन गई हैं. उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है. फरहा का कहना है कि उन्होंने गरीबों को सस्ते और बेहतरीन इलाज की सुविधा देने के लिए डॉक्टर बनने का फैसला किया.

गरीबों की पीड़ा देखकर डॉक्टर बनने का लिया संकल्प
लोकल 18 से बातचीत में फरहा ने बताया कि उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोफिया कॉन्वेंट स्कूल से की. हालांकि, 10वीं के बाद वहां बायोलॉजी विषय न मिलने के कारण उन्होंने ज्ञान कलश स्कूल से 11वीं और 12वीं पूरी की. फरहा को बचपन से ही डॉक्टर बनने का जुनून था, ताकि वे गरीबों का इलाज अच्छे से कर सकें.

FMGE परीक्षा में भी कामयाबी
12वीं के बाद उन्होंने पहले चीन के हुबेई मेडिकल कॉलेज से MBBS करने चली गईं. विदेश से MBBS करने के बाद भारत में प्रैक्टिस के लिए FMGE परीक्षा पास करना जरूरी होता है, जिसे फरहा ने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया. फरहा नाज को डॉक्टर बनने के सफर में परिवार का पूरा समर्थन मिला. अब वे अपने बचपन के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जल्द ही गरीबों के इलाज के लिए अपनी सेवाएं शुरू करेंगी.

homecareer

24 की उम्र में बनी परिवार की पहली डॉक्टर, MBBS के बाद FMGE में हासिल की सफलता

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment