Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP Latest News : आगरा में सिकंदरा थाना क्षेत्र के गधापाड़ा निवासी विवेक रमन और उसकी पत्नी स्वपना रमन सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते थे. दोनों दो बच्चों के साथ दिल्ली में रह रहे थे. बेटे को कामयाबी मिली तो विवेक…और पढ़ें

बेटे की कामयाबी पर झूम उठा पिता, फेसबुक पर खुशी-खुशी डाली पोस्ट, पुलिस ने पकड़ा, वजह जान हिल जाएगा दिमाग

Agra News : आगरा के दंपती ने 10 साल बाद फेसबुक पर डाली पोस्ट, पुलिस ने पीछा करके पकड़ा, लाखों रुपये की धोखाधड़ी करके थे फरार

आगरा. आगरा में पुलिस ने एक 10 साल पुराने मामले का खुलासा किया है. आरोपी दंपती को फेसबुक पर एक पोस्ट करना भारी पड़ गया. बस उसी पोस्ट के आधार पर आगरा पुलिस हरिद्वार पहुंच गई और वहां से पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. लगभग 10 साल के बाद पुलिस ने अब इस पूरे मामले का खुलासा किया है. मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है. गधापाड़ा निवासी विवेक रमन और उसकी पत्नी स्वपना रमन फिल्म ‘बंटी-बबली’ की स्टाइल में छुपकर दो बच्चों के साथ दिल्ली में रह रहे थे. दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

आगरा के रहने वाले विवेक रमन अपनी पत्नी के साथ गैलाना रोड पर बीपी इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड होटल मेनेजमेंट नाम से इंस्टीट्यूट चलाते थे. इसमें पढ़ने वाले छात्रों को विदेशों में नौकरी का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलते. इसके अलावा एक बैंक से साठ-गांठ कर स्टूडेंट्स के नाम पर लोन भी लेते थे. 5 अगस्त, 2015 को थाना सिकंदरा में एक स्टूडेंट ने दंपती के खिलाफ केस दर्ज कराया तो भांडा फूट गया.

शिकायत में छात्र ने आरोप लगाया गया था कि होटल मैनेजमेंट का कोर्स कराने के नाम पर उसे विदेश में नौकरी का लालच दिया गया.दंपती ने बाइक और लैपटॉप देने और चीन घुमाने का वादा किया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस छत्ता क्षेत्र में गधापाड़ा स्थित दंपती के घर पर गई लेकिन वो नहीं मिले. दंपती अपनी पूरी संपत्ति को बेचकर आगरा से फरार हो गए थे. SOG, सर्विलांस और थाना पुलिस इस दंपती की छानबीन में जुटी थी. घोटाला करने के बाद दंपती ने आगरा से पूरा नाता ही खत्म कर दिया था. अपने मोबाइल नंबर बदल लिए और रिश्तेदारों से भी नाता तोड़ लिया. विवेक रमन के खिलाफ 6 केस दर्ज हुए. पत्नी स्वपना के खिलाफ भी 3 केस धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुए थे.

एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि 10 साल बाद रमन ने अपने बेटे की कामयाबी के लिए फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड कर दी. सर्विलांस की टीम रमन पर नजर रखी हुई थी. तभी फेसबुक पर हुई पोस्ट को देखकर पुलिस को लीड मिल गई. पुलिस ने रमन के बारे में गहनता से पता करवाया तो उसके हरिद्वार में होने की जानकारी हुई. पुलिस ने हरिद्वार के रानीखेत से रमन और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, और आगरा लेकर आई. पुलिस पूछताछ के आरोपी ने अपने गुनाह को कबूला है. पुलिस ने अब दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

homeuttar-pradesh

बेटे की कामयाबी नहीं छुपा सका पिता, फेसबुक पर डाली पोस्ट, पुलिस ने दबोचा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment