[ad_1]
Last Updated:
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से अगवा 4 साल के आर्यन को जीआरपी और आरपीएफ ने ग्वालियर से सकुशल बरामद किया. आरोपी दंपती को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बच्चा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार दंपती.
हाइलाइट्स
- आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- आर्यन को ग्वालियर से सकुशल बरामद किया गया.
आगरा: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर खेल रहे 4 साल के मासूम को हाल ही में अगवा कर लिया गया था. अपहर्ता सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को ले जाता दिखा. मगर, कुछ ही दिनों में बच्चे को जीआरपी, आरपीएफ की टीमों ने ग्वालियर से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही साथ आरोपी दंपती को भी गिरफ्तार कर लिया.
एसपी जीआरपी ने बनाई थी 14 टीमें
बच्चे की बरामदगी के लिए एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में 14 टीमें गठित की गईं. पुलिस ने स्टेशन और आसपास के इलाकों के करीब 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. painstaking प्रभाव और तकनीकी सहायता के माध्यम से पुलिस को आरोपी का सुराग मिला. सीसीटीवी में आरोपी की पहचान होते ही पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों की जांच शुरू की.
आखिरकार, 16 जून को ग्वालियर में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी कोमल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कोमल तीन बेटियों का पिता है और एक बेटा चाहता था. जब उसने स्टेशन पर अकेले आर्यन को देखा, तो अपनी पत्नी से बात कर बच्चे को अगवा कर लिया.
बच्चे को दी चॉकलेट
बच्चे की सकुशल वापसी के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा ने खुद बच्चे को चॉकलेट देकर उसके चेहरे पर मुस्कान लौटाई. जीआरपी पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच की मदद से इस मामले को सुलझाने में सफलता मिली.
[ad_2]
Source link