[ad_1]
Last Updated:
Ghaziabad Latest News: गाजियाबाद में शादी की तैयारियों के बीच उस समय हंगामा मच गया, जब हल्दी की रश्म के बीच एक पड़ोसी आ गया और तेज-तेज चिल्लाने लगा कि तुम लोगों ने मुझे निमंत्रण क्यों नहीं दिया. फिर जो हुआ जान न…और पढ़ें

पड़ोसी को बेटे की शादी का कार्ड न देना पड़ा भारी.
गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में किराए के मकान में एक परिवार रहता है. इस परिवार में शादी की तैयारियां चल रही है. बाप ने बेटे की शादी का कार्ड शहरभर में बांट दिया लेकिन एक घर छोड़ दिया. जब यह पता उस पडोंसी को पता चली तो वह नाराज हो गया और हल्दी के दिन गुस्से में शादी के घर में घुस गया. जिसके बाद उसने हंगामा करना शुरू किया और हाथ में बंदूक निकाल ली. यह देख मौके पर मौजूद मेहमान भी भाग निकले. आइए जानते हैं पूरा मामला.
थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र स्थित असरा-2 सोसायटी में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की घटना से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि असरा-2 सोसायटी में एक व्यक्ति को गोली लगी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित सोनू के घर हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला पड़ोसी वंश पहुंच जाता है.
आरोप है कि निमंत्रण न दिए जाने से नाराज होकर वंश अपने दोस्त तरुण के साथ वहां पहुंचा. कहासुनी के बाद वंश ने अपने पास मौजूद अवैध हथियार से फायरिंग कर दी. गोली सोनू के बाएं हाथ में लगी. घायल सोनू को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत सामान्य बताई है. इस मामले में थाना ट्रोनिका सिटी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी वंश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है.
गंदे कपड़े पहनकर बॉर्डर पर घूम रही थी महिला, सेना के जवान ने पूछा- कौन हो तुम? नाम सुन भागे अफसर
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया आज थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के असरा-2 सोसायटी में हुई फायरिंग की घटना में वादी पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. इस मामले में घायल व्यक्ति सोनू के बेटे ने बताया कि मेरी शादी है आज हल्दी रस्म का कार्यक्रम चल रहा था, तभी पड़ोसी वंश आता है और उसने शराब पी रखी थी, शादी में न बुलाने से वह नाराज हो जाता है. इसको लेकर कहासुनी होती है और वह गोली चला देता है.
घायल के बेटे ने आगे बताया कि 22 मार्च को मेरी शादी की तारीख है और उससे पहले यह भयानक हादसा हो गया. दूल्हे का यह भी आरोप है कि वंश ने मेरे साथ-साथ घर की औरतों के साथ भी मारपीट की. आरोपी और पीड़ित परिवार दोनों किराए के मकान में गाजियाबाद रहते थे और मूलरूप से दोनों ही रहने वाले बागपत के बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पहले से ही दोनों के बीच बातचीत नहीं थी.
[ad_2]
Source link