Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Australia W vs Pakistan W: ऑस्ट्रेलिया की ये तीन मैच में दूसरी जीत थी. इसी के साथ कंगारू टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है तो पाकिस्तानी महिलाएं लगातार तीसरी हार के साथ सबसे नीचे चल रही है.

बेथ मूनी और अलाना किंग की ऐतिहासिक साझेदारी, AUS ने PAK को 107 रन से रौंदाबेथ मूनी और अलाना किंग

कोलंबो: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप में बुधवार को यहां पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया. 76 रन पर सात विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए अनुभवी बैटर बेथ मूनी ने शतक ठोकते हुए 221/9 का चैलेंजिंग टोटल खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई. जवाब में पाकिस्तानी टीम 36.3 ओवर में सिर्फ 114 रन पर ही सिमट गई.

बेथ मूनी और अलाना किंग ने नौवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की, जो महिला वनडे इंटरनेशनल में नौवें या उससे निचले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले ये कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया की ही किम गार्थ और एश्ले गार्डनर की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े थे.

इतिहास में दर्ज हो गई मूनी-किंग की पारी
पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ की स्पिनर नाशरा संधू (37 रन पर तीन विकेट), ऑफ स्पिनर रमीन शमीम (29 रन पर दो विकेट) और तेज गेंदबाज कप्तान फातिमा सना (49 रन पर दो विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76 रन पर सात विकेट कर दिया था, लेकिन मूनी ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी एलेना किंग (नाबाद 51) के साथ नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 106 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. मूनी ने 114 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके मारे जबकि एलेना ने 49 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और इतने ही चौके जड़े.

पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद पाकिस्तान ने संधू की अगुआई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस दिया था लेकिन मूनी एक छोर पर डटी रही और अपने पांचवें एकदिवसीय शतक की बदौलत टीम को मुश्किल से उबारा. मूनी उस समय क्रीज पर उतरी जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 30 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी. विकेटों के पतझड़ के बीच उन्होंने एक छोर संभाले रखा और अपनी सबसे यादगार पारियों में से एक खेली. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर के बाद सात विकेट पर 83 रन था और इसके बाद उन्होंने दो विकेट खोकर 138 रन जोड़े.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

बेथ मूनी और अलाना किंग की ऐतिहासिक साझेदारी, AUS ने PAK को 107 रन से रौंदा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment