Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Lucknow News: लखनऊ के नगराम इलाके में महेश नामक मजदूर की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई. पुलिस को शक है कि पिता की मौत का बदला लेने के लिए लवकुश ने हत्या की. महेश की लाश उसके पिता की समाधि पर मिली. मामले की जा…और पढ़ें

बेल्ट से घोंटा गला, फिर पिता की समाधि पर रखा शव… 3 साल बाद बेटे ने लिया बदला

Lucknow News: लखनऊ में मजदूर की गला घोंटकर हत्या

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में मजदूर महेश की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या.
  • पुलिस को शक, पिता की मौत का बदला लेने के लिए लवकुश ने हत्या की.
  • मामले की जांच जारी, सभी एंगल से पुलिस कर रही है जांच.

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के नगराम इलाके के कुबरहा गांव में सोमवार को एक मजदूर की लाश मिली. जिसकी शिनाख्त महेश के रूप में हुई. महेश की हत्या बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई थी. हत्या से पहले उसकी पिटाई भी की गई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं शुरुआत जांच में पता चला है कि पिता की मौत का बदला लेने के लिए हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

मृतक के बही तिवारी ने बताया कि महेश होनी पत्नी सुनीता और दिव्यांग बेटे के साथ रहता था. रविवार रात वह 9 बजे घर से निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. सुबह उसकी लाश बरामद हुई. उन्होंने बताया कि 3 साल पहले सहजराम नाम के एक शख्स ने आत्महत्या की थी. उसने अपने सुसाइड नोट में महेश और उसकी पत्नी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था. इस मामले में महेश और सुनीता जेल भी गए थे. जिसके बाद से ही उसका बेटा लवकुश दोनों से खुन्नस रखता था.

महेश के परिजन का आरोप है कि लवकुश ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है. पहले महेश की पतई की गई, उसके बाद बेल्ट से गला कसकर हत्या कर दी गई. फिर लाश को उसने अपने पिता की समाधि के पास रख दिया. इस मामले में एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले में जांच चल रही है. जो भी साक्ष्य सामने आते हैं उसके अनुरूप विधिक कार्रवाई की जाएगी.

homeuttar-pradesh

बेल्ट से घोंटा गला, फिर पिता की समाधि पर रखा शव… 3 साल बाद बेटे ने लिया बदला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment