[ad_1]
Last Updated:
Maharajganj Gorakhnath Mandir: महराजगंज के चौक बाजार में स्थित गोरक्षनाथ मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस नाथ संप्रदाय के अनुयाई हैं. मकरसंक्रांति की खिचड़ी यहां बेहद लो…और पढ़ें

गोरक्षनाथ का मंदिर.
महराजगंज: जिले के अलग-अलग हिस्सों में बहुत से धार्मिक स्थल मौजूद हैं. इनमें बहुत से मंदिर भी हैं, जिनकी अपनी धार्मिक मान्यताएं और प्राचीन इतिहास भी शामिल है. ऐसा ही एक मंदिर महराजगंज जिले के चौक बाजार में स्थित है, जो स्थानीय क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय है. यह मंदिर लोकप्रिय होने के साथ-साथ ऐतिहासिक मान्यताओं से भी जुड़ा हुआ है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मंदिर में आते रहते हैं. महराजगंज जिले के चौक बाजार में स्थित यह गोरक्षनाथ का मंदिर एक बड़े परिसर में फैला हुआ है. इसके अलावा यह बाजार के बीचों-बीच स्थित है, जहां प्रतिदिन स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होती रहती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी है इस संप्रदाय के अनुयाई
चौक बाजार के गोरक्षनाथ मंदिर का संबंध नाथ संप्रदाय से है. यह वही नाथ संप्रदाय है जो गोरखपुर में स्थित गोरक्षनाथ का मंदिर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस नाथ संप्रदाय के अनुयाई हैं. ऐसी मान्यता है कि योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ से पहले दिग्विजय नाथ हुआ करते थे, जो उस समय गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर के महंत थे. उन्होंने ही चौक बाजार में स्थित गोरक्षनाथ मंदिर की आधारशिला रखी थी, उसके बाद से इसका निर्माण हुआ था. इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल के तत्कालीन राजा से भी इसका संबंध माना जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समय-समय पर यहां आते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने चौक बाजार चौराहे पर स्थित अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी किया था.
यहां की मकरसंक्रांति की खिचड़ी है बेहद लोकप्रिय
एक बड़े परिसर में फैले इस मंदिर के चारों तरफ दुकान बनाई गई हैं. इन दुकानों में लगभग सभी तरह की सामानों की खरीदारी की जा सकती है. धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ यहां आर्थिक प्रोत्साहन भी मिलता है जिससे लोगों का व्यवसाय भी जुड़ा हुआ है. इसके अलावा मकरसंक्रांति के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु यहां इकठ्ठा होते हैं. यहां की मकरसंक्रांति की खिचड़ी बहुत ही प्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग मकरसंक्रांति के अवसर पर यहां खिचड़ी चढ़ाने आते हैं.
[ad_2]
Source link