Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

How to start banana farming : केला नकदी फसल है, जो साल भर बिकती है. इसकी खेती का मतलब है आय का सोता फूटना. प्रगतिशील किसान दूसरी फसलों के साथ इसे भी उगाते हैं. बस एक बात का ध्यान रखें, जो ज्यादा जरूरी है.

बाराबंकी. यूपी के कई किसान धान-गेहूं की खेती से हटकर अब केला उगाने लगे हैं. गेहूं, धान और मेंथा जैसी फसलों की तुलना में केले की खेती से किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है. केला नकदी फसल है, जिसकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. इसकी बिक्री साल भर होती है. मौसमी फसलों के विपरीत, केले की फसल किसानों की निरंतर आय का जरिया है. केले की स्थिर मांग और नियमित आमदनी के कारण बाराबंकी के अधिकांश किसान अब इसकी खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बाराबंकी के किसान राजेंद्र प्रसाद कई साल से केला उगा रहे हैं.

किस्मों पर निर्भर है किस्मत

किसान राजेंद्र जनपद बाराबंकी के महंदाबाद गांव के रहने वाले हैं. वे दूसरी फसलों के साथ-साथ केले की खेती भी करते हैं. आज वे करीब 1 एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं. इस खेती से एक फसल पर डेढ़ से दो लाख रुपए तक मुनाफा कमा रहे हैं. किसान राजेंद्र के अनुसार, केले की खेती मैं 7 साल से कर रहा हूं. इसकी खेती में जो मुनाफा है, वो दूसरी फसलों से कही ज्यादा है. हमारे एक एकड़ में जी 9 वैरायटी का केला लगा है. राजेंद्र बताते हैं कि इसकी खेती में लागत करीब एक बीघे में 25 हजार रुपए आती है और मुनाफा डेढ़ से दो लाख रुपये तक हो जाता है. जी 9 वैरायटी के केले की पैदावार दूसरी किस्मों से अच्छी है. यह खाने में भी काफी मीठा होता है. इसकी मोटाई और लंबाई भी काफी अच्छी है, इसलिए इसकी मांग भी काफी ज्यादा है.

बहुत आसानी है इसकी खेती, ये रहा तरीका

किसान राजेंद्र के अनुसार, जी 9 वैरायटी का पौधा हम बाहर से मांगते हैं, जो हमें 17 से 18 रुपए प्रति पीस पड़ता है. इसे एक बार लगाने के बाद दो साल तक फसल मिलती रहती है. राजेंद्र बताते हैं कि केले की खेती करना काफी आसान है. सबसे पहले खेत की जुताई की जाती है. इसके बाद 3 से 4 फीट की दूरी पर गड्ढे खोदे जाते हैं. फिर इसमें वर्मी कंपोस्ट डाली जाती है. उसके बाद केले के पौधे लगाए जाते हैं. फिर सिंचाई करते हैं, जिससे पेड़ जल्दी तैयार हो जाता है. पेड़ लगाने के बाद 13 से 14 महीने में फसल निकलना शुरू हो जाता है.

homeagriculture

बैंक एटीएम है केले की ये वैरायटी, मोटाई और लंबाई का जवाब नहीं

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment