Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

100-200 करोड़ के बजट में फिल्में बनने के चलन के दौरान पिछले साल एक ऐसी कम बजट फिल्म आई थी जिसने तहलका मचा दिया था. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर लागत से 5 गुना ज्यादा कमाई करने के साथ ही ओटीटी पर भी तहलका मचा दिया था….और पढ़ें

बैंक कर्मचारी ने लिखा गाना, 3 नए-नवेले एक्टर्स को लेकर बनाई फिल्म, थिएटर्स के बाद OTT पर आते ही रचा इतिहास

इस फिल्म ने ओटीटी पर तहलका मचा दिया था.

नई दिल्ली. पिछले साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने एक ऐसी फिल्म दी जिसके नाम का डंका देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बजा. 5 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. देश-विदेश में लगभग 5 गुना कमाई के बाद जब ओटीटी पर ये मूवी रिलीज हुई तो तहलका मच गया. 5 करोड़ के छोटे से बजट में बनी फिल्म ने समाज के बड़े-बड़े मुद्दो पर जबरदस्त व्यंग किया था. मूवी ने समाज और सिस्टम की खामियों को पर्दे पर इतनी बखूबी दर्शाया कि इसे भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. अबतक आप समझ ही गए होंगे कि आज हम यहां पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्म ‘लापता लेडीज’ की बात कर रहे हैं.

किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘लापता लेडीज’ एक बहुत ही छोटे स्तर पर बनाई गई फिल्म थी. फिल्म में रवि किशन ने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया था जिसके लिए खुद आमिर खान ने भी ऑडिशन दिया था. लेकिन किरण राव को आमिर पुलिस अफसर श्याम मनोहर के किरदार में कुछ जंचे नहीं जिसके बाद ये रोल रवि किशन की खाते में चला गया.

‘लापता लेडीज’ की कहानी 3 लोगों के जीवन के ईर्द-गिर्द बुनी गई थी. फूल, जया और दीपक के किरदार में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव ने अहम किरदार अदा किया था. इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर कई किस्से सामने आ चुके हैं, लेकिन आज आपको लापता लेडीज के सबसे पॉपुलर गाने ‘सजनी रे’ से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं.

ओरिजिनल स्क्रिप्ट में नहीं था ‘सजनी रे’
राम संपत द्वारा कंपोज किए गए गाने ‘सजनी रे’ को किसी मशहूर लेखक ने नहीं, बल्कि बैंक में काम करने वाले एक कर्मचारी ने लिखा था. आमिर खान के यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकिज के एपिसोड में किरण राव, स्पर्श श्रीवास्तव और स्क्रिप्ट राइटर दिव्यनिधि शर्मा ने फिल्म से जुड़े ट्रिविया के बारे में बात की. इस दौरान किरण राव ने बताया कि ‘सजनी रे’ फिल्म की ओरिजिनल स्क्रिप्ट में नहीं था.

बैंक कर्मचारी ने लिखा गाना
फिल्म की स्क्रिप्ट में सिर्फ सजनी रे की ट्यून के लिए जगह रखी गई थी और स्क्रिप्ट में गाना नहीं था. डायरेक्टर राव ने बताया कि म्यूजिक कंपोजर राम संपत के लिरिसिस्ट ढूंढने का तरीका काफी अलग है. उन्होंने अपने जानने वालों को गाने की थीम भेजी थी जिसके बाद दिल्ली में बैंक में काम करने वाले एक व्यक्ति ने सजनी रे लिखा.

अरिजीत सिंह ने गाने को दी आवाज
लापता लेडीज का पॉपुलर गाना सजनी रे दिल्ली में बैंक में काम करने वाले प्रशांत पांडे द्वारा लिखा गया था. म्यूजिक कंपोजर राम संपत ने इस गाने को अपनी आवाज में भी गाया था, लेकिन वो चाहते थे कि फिल्म में अरिजीत सिंह की आवाज में गाना हो जिसके बाद इस गाने को अरिजीत की आवाज में रिकॉर्ड कराया गया.

homeentertainment

बैंक कर्मचारी ने लिखा गाना, 3 नए-नवेले एक्टर्स को लेकर बनाई फिल्म

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment