Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Coolie vs War 2 box office collection day 5: फर्स्ट मंडे को रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ का कलेक्शन गिर गया. वहीं, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ भी पस्त नजर आई. जानिए भारत में दोनों फिल्मों का कलेक्शन.

'कूली' ने 5वें दिन बना लिया तगड़ा रिकॉर्ड, 'वॉर 2' की हालत भी हुई पस्तबॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ से आगे निकली ‘कूली’.
नई दिल्ली. सुपरस्टार की रजनीकांत की ‘कूली’ 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई. इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली. लेकिन हर दिन की इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. फर्स्ट मंडे को ‘कूली’ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई. बहुत कम कलेक्शन हुआ, लेकिन अपने नाम तगड़ा रिकॉर्ड कर लिया. वहीं, ‘कूली’ से क्लैश हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ का कलेक्शन भी नीचे आ गया है. जानिए पांचवें दिन दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

एक्शन-थ्रिलर कूली साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसमें रजनीकांत फुल एक्शन अवतार में नजर आए हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़ और चौथे दिन 35.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई. अब इसके पांचवें दिन की कमाई का आंकड़ा आ गया है.

200 करोड़ क्लब में हुई ‘कूली’ की एंट्री

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को रजनीकांत की ‘कूली’ की कमाई में बहुत गिरावट आई है. मूवी ने पांचवें दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अच्छी बात है कि ‘कूली’ ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री मारकर अपने नाम नया रिकॉर्ड कर लिया है. भारत में ‘कूली’ की टोटल कमाई 206.50 करोड़ रुपये हो चुकी है, जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 404 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

फर्स्ट मंडे बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई ‘वॉर 2’

कमाई के मामले में ‘वॉर 2’ पीछे चल रही है. फर्स्ट मंडे को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त नजर आई. Sacnilk की मानें तो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने पांचंवे दिन 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ की कमाई से शुरुआत की. दूसरे दिन 57.35 करोड़, तीसरे दिन 33.25 करोड़ और चौथे दिन 32.15 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. इस तरह वॉर 2 ने भारत में 183.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

लोकेश कनगराज ने किया ‘कूली’ का डायरेक्शन

बताते चलें कि ‘कूली’ का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है, जो ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. इसमें सत्यराज, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, रचित राम, उपेन्द्र ने काम किया है. वहीं, आमिर खान का फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस है. दूसरी तरफ, आयन मुखर्जी के डायरेक्शन मे बनी ‘वॉर 2’ यश राज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है. इसमें कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में नजर आते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘कूली’ ने 5वें दिन बना लिया तगड़ा रिकॉर्ड, ‘वॉर 2’ की हालत भी हुई पस्त

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment