Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मुंबईः सिनेमाघरों में पिछले दिनों कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी जैसी सुपरहिट ऑनस्क्रीन जोड़ी की ‘सत्यप्रेम की कथा’ और विद्या बालन (Vidya Balan) स्टारर ‘नीयत’ रिलीज हुईं. ‘सत्यप्रेम की कथा’ को शुरुआत में तो जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, लेकिन धीरे-धीरे कर इसकी कमाई में तेजी से गिरावट आने लगी. यही नहीं, विद्या बालन की ‘नीयत’ भी बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो चुकी है. इन दोनों फिल्मों को एक विदेशी फिल्म जबरदस्त टक्कर दे रही है. ये फिल्म है ‘मिशन इम्पॉसिबलः डेड रिकॉर्निंग पार्ट वन’, जिस पर दर्शक भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं, जिसका असर भारतीय फिल्मों की कमाई पर देखने को भी मिल रहा है.

टॉम क्रूज स्टारर ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ के आते ही फिर चाहे वो सत्यप्रेम की कथा हो या फिर नीयत, सबकी सब फीकी पड़ गई हैं. यानी एक विदेशी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारी बॉलीवुड फिल्मों की हालत पस्त कर दी है. टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 इन दिनों शानदार बिजनेस कर रही है. हॉलीवुड फिल्म ने पांच दिन में ही दुनियाभर में गदर मचा दिया है साथ ही भारत में भी जबरदस्त कमाई कर रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि टॉम क्रूज की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड और इंडिया में अब तक टोटल कितनी कमाई की है.

12 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मिशन इम्पॉसिबल के जबरदस्त एक्शन सीन और ताबड़तोड़ कमाई खुद ही दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है. शनिवार को तो फिल्म ने जबरदस्त कमाई की ही, रविवार को भी इसकी कमाई के आगे सिनेमाघरों में लगीं बॉलीवुड फिल्में फीकी पड़ गई हैं. खास बात तो ये है कि टॉम क्रूज की फिल्म ने रविवार को ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई की है.

मिशन इम्पॉसिबल 7 की अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 12.3 करोड़ कलेक्ट किए. लेकिन, दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई गिर गई. दूसरे दिन इस फिल्म ने 9 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन टॉम क्रूज की फिल्म ने 9.15 करोड़ की कमाई की. चौथे दिन भी इस फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म ने फिल्म की ओपनिंग डे से ज्यादा कमाए. शनिवार को फिल्म की कमाई 16 करोड़ रही.

Mission Impossible 7 box office collection worldwide, Mission Impossible 7 Box Office Collection, SatyaPrem Ki Katha, neeyat, Mission Impossible 7 Box Office Collection day 5, Mission Impossible 7 cast, Mission Impossible 7 reviews, Mission Impossible 7 collection, Mission Impossible 7 release date, tom cruise, Mission Impossible 7 full movie, Mission Impossible 7 budget, kartik aaryan, kiara advani, bollywood news in hindi, entertainment news in hindi

मिशन इम्पॉसिबल 7 बॉक्स ऑफिस पर अब तक 63 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है.

वहीं पांचवे दिन की बात करें तो टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल ने भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की. फिल्म ने पांचवे दिन 17 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया. ऐसे में अगर ये फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है तो इसमें कोई शक नहीं होगा. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. मिशन इम्पॉसिबल 7 में टॉम क्रूज लीड रोल में हैं. उनके अलावा फिल्म में हेले एटवेल, विंग रहेम्स, रेबेका फर्ग्यूसन, साइमन पेग और वैनेसा किर्बी जैसे स्टार भी हैं हैं. फिल्म टॉम क्रूज की हिट फ्रेंचाइज का हिस्सा है.

Tags: Hollywood movies, Tom Cruise

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment