[ad_1]
Last Updated:
Balia Latest News : यूपी-बिहार बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच पुलिसकर्मियों को टाटा सफारी गाड़ी आती दिखाई दी. कार में एक शख्स वर्दी पहने बैठा हुआ था. पुलिस ने जैसे ही कार को रु…और पढ़ें

UP News : बलिया में लग्जरी गाड़ी से शराब की तस्करी कर रहा फर्जी दरोगा गिरफ्तार…
रत्नेश सिंह. बलिया. बलिया से बिहार में हो रही शराब तस्करी का एक बार फिर खेल उजागर होने से पुलिस मे हड़कंप मच गया. लग्जरी गाड़ी से बिहार के छपरा का आरके परासर नाम का युवक फर्जी दरोगा बनकर बलिया से अवैध शराब बिहार में जा रहा था. बिहार के मध्यनिषेध विभाग और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया. उसके कब्जे से भारी मात्रा मे पांच लाख की अवैध शराब बरामद की गई. पूछताछ में फर्जी दरोगा आरके परासर ने बताया कि वह बलिया के नरही थाना क्षेत्र से शराब बिहार ला रहा था. उसे बक्सर भरौली पुल के रास्ते शराब को पटना के दानापुर ले जाना था. तस्कर ने आगे बताया कि वह पहली बार तस्करी कर रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी ने बताया कि उसने वर्दी छपरा के ही एक टेलर से सिलवाई थी. एक माह पहले ही वर्दी सिलवाई थी.
होली के त्योहार में शराब तस्करी के लिए एक तस्कर ने दरोगा का वर्दी पहन ली. फिर यूपी से सफारी गाड़ी से शराब लेकर बिहार जाने लगा. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया. शुरू में फर्जी दरोगा ने धौंस जमाई लेकिन पुलिस टीम ने उसकी एक न सुनी. आरोपी आरके पाराशर ने बताया, ‘छपरा के जलालपुर में मेरा घर है. बलिया से कार में शराब लेकर आ रहे थे. कुछ दिनों पहले वर्दी सिलवाई थी.’
इधर, मध्य निषेध प्रभारी बिहार रजनीश कुमार ने बताया, ‘मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी की ओर से एक लग्जरी कार आ रही है, उसमें शराब है. टीम चेकिंग पर जुटी हुई थी. तभी तेजी से एक कार आई. उसमें वर्दी पहने हुए एक शख्स बैठा हुआ था. टीम ने उसे टोका तो धौंस जमाने लगा. कहने लगा कि मेरी गाड़ी को कैसे रोक लिया. तलाशी लेने पर गाड़ी से भारी मात्रा में शराब जब्त हुई. आरोपी बलिया से शराब लेकर आ रहा था.’
बिहार बॉर्डर सटे नरही पुलिस को शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस के अधिकारियों से लगातार निर्देश और हिदायत मिलती रहती है. दो दिन पहले एसपी ओमवीर सिंह ने बिहार बॉर्डर पर पैदल गस्त कर बिहार में शराब की तस्करी रोकने के लिए सख्त हिदायत दी थी. इसके बावजूद भी नरही थाने के रास्ते से ही बिहार में लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी का खेल उजागर हुआ है.
Balia,Begusarai,Bihar
March 11, 2025, 16:02 IST
[ad_2]
Source link