[ad_1]
Last Updated:
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल क्रिकेट के अलावा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वह बॉलीवुड एक्ट्रेस के पति हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

करोड़ों की संपत्ति का मालिक है ये क्रिकेटर.
हाइलाइट्स
- केएल राहुल ने अथिया शेट्टी से शादी की है.
- राहुल की नेटवर्थ लगभग 99 करोड़ है.
- राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 93 रन की पारी खेली.
नई दिल्ली. केएल राहुल (KL Rahul) ने 10 अप्रैल की शाम आरसीबी के खिलाफ शानदार 93 रन की पारी खेली. काफी दिन बाद राहुल के बैट से ये पारी देखने को मिली. राहुल की पारी के दम पर दिल्ली आरसीबी को हराने में कामयाब हुई. केएल राहुल क्रिकेट के अलावा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वह बॉलीवुड एक्ट्रेस के पति हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
केएल राहुल ने सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की थी. इन दोनों ने 23 जनवरी 2023 को खंडाला वाले बंगले में सात फेरे लिए हैं. शादी के दौरान वह खूब चर्चा में आए थे. हाल में आथिया और राहुल पेरेंट्स भी बने हैं. आथिया ने पिछले महीने बेटी को जन्म दिया था. राहुल ने इसके लिए आईपीएल से छुट्टी भी ली थी. इस वजह से वह दिल्ली के लिए शुरुआत के मैच नहीं खेले थे.
CSK ने जिस खिलाड़ी पर खर्च किए थे 14 करोड़, वो PSL खेलने को हुआ मजबूर, कौड़ियों के दाम में बिका
चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए शानदार बैटिंग की जबकि विकेट के पीछे भी कई बेहतरीन कैच लपके. राहुल को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बता चुके हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत पर लगातार मौका दिया गया जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया.
करोड़ों की नेटवर्थ
केएल राहुल अपने फैंस के बीच अपनी स्टाइलिंग के लिए भी फेमस हैं. क्रिकेट और विज्ञापनों से राहुल की नेटवर्थ में उछाल देखने को मिला है. वह इससे करोड़ों की कमाई करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार राहुल की नेटवर्थ लगभग 99 करोड़ है. राहुल कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. राहुल कई सालों से भारत के लिए और आईपीएल में खेल रहे हैं. पिछले साल वह लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा था.
[ad_2]
Source link