Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

‘भागने की कोशिश मत करना, हमने तुम्हें चार तरफ से घर लिया है.ये डायलॉग आपने पुरानी फिल्मों में अक्सर सुना होगा. शांत लहजे में बोला गया बॉलीवुड के जाने माने एक्टर इफ्तिखार का ये डायलॉग लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं….और पढ़ें

बॉलीवुड का वो ‘पुलिस इंस्पेक्टर’, राजेश खन्ना संग खूब जमी जोड़ी, हॉलीवुड फिल्मों में भी बजाया एक्टिंग का डंका

शांत रहकर बोलते थे दमदार डायलॉग

हाइलाइट्स

  • इफ्तिखार ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
  • राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी हिट रही.
  • इफ्तिखार ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया.

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज अभिनता इफ्तिखार ने तकरीबन अपनी सभी फिल्मों में पुलिस, जज, डॉक्टर जैसे रोल निभाए. लेकिन अपने हर किरदार में उन्होंने जान फूंक दी. 60 और 70 के दशक की कोई भी फिल्म देख लीजिए, उनके पुलिस इंस्पेक्टर, वकील या फिर जज साहब के रोल फिल्मों में जरूर देखने को मिलेंगे. राजेश खन्ना के साथ उनकी फिल्मों में तो इनकी जोड़ी खूब जमती थी.

इफ्तिखार ने अपनी फिल्मों में ज्यादातर एक ही तरह के रोल निभाए. लेकिन कभी भी उन्हें टाइपकास्ट होने का डर नहीं लगा. लोगों ने हमेशा उनके काम को सराहा. पुलिस का रोल निभाकर तो वह इतने मशहूर हो गए थे कि असली पुलिसवाले भी उन्हें सेल्यूट करने लगे थे. अपनी फिल्मों में इफ्तिखार अपने डायलॉग बड़े ही शांत लहजे में बोला करते थे. पुरानी फिल्मों के शोकीन लोग आज भी उनके किसी किरदार को भूल नहीं पाए हैं.

क्रिकेटर बनना था बन गए एक्टर, कई फ्लॉप फिल्मों में निभाए साइड रोल, 1 फिल्म में आशिक बनते ही रातोंरात चमकी किस्मत

राजेश खन्ना संग जमती थी जोड़ी
राजेश खन्ना के साथ भी उन्होंने काफी काम किया है. काका के साथ उनकीजोड़ी काफी पसंद की जाती थीं. वो ‘जोरू का गुलाम’, ‘द ट्रेन’, ‘खामोशी’, ‘महबूब की मेहंदी’, ‘राजपूत’ और ‘आवाम’ जैसी फिल्मों में नजर आए. दोनों की साथ काम करने वाली ये ज्यादातर फिल्में हिट ही साबित हुई थी. हिंदी के साथ-साथ इफ्तिखार ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया, साल 1967 में अमेरिकन टीवी सीरीज ‘माया’ में भी उन्होंने काम किया था. इसके अलावा उन्होंने 1970 में हॉलीवुड फिल्मों में ‘बॉम्बे टॉकीज’ और 1992 में ‘सिटी ऑफ जॉय’ में भी वह नजर आए थे.

अशोक कुमार से था खान कनेक्शन
इफ्तिखार का अशोक कुमार से खास कनेक्शन था. इफ्तिखार की मुलाकात मशहूर प्रॉड्यूसर-डायरेक्टर बीआर चोपड़ा उन्होंने ही कराई थी. अशोक कुमरा की वजह से ही उन्हें पहली फिल्म ‘इत्तेफाक’ में काम मिला था. इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के बाद उन्हें ज्यादातर इसी तरह के रोल ऑफर होने लगे थे. इफ्तिखार एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे पेन्टर भी थे. अशोक कुमार को भी पेन्टिंग करना सिखाया था.

बता दें कि अपने करियर में इफ्तिखार ने 400 से ज्यादा फिल्मों में अलग अलग तरह के रोल निभाए थे. उस दौर एक वक्त में आकर तो वह हिंदी सिनेमा का बड़ा चेहरा बन गए थे जो राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन की फिल्मों में उनका रोल बहुत जरूरी माना जाता था. लेकिन एक सदमे ने इस एक्टर को हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया.

homeentertainment

बॉलीवुड का वो ‘पुलिस इंस्पेक्टर’, राजेश खन्ना संग खूब जमी जोड़ी…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment