Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारतीय सिनेमा में एसएस राजामौली एक बड़ा नाम है और उनका चर्चा विदेशी निर्देशकों के बीच भी काफी मशहूर है. क्योंकि वे भी उनके साथ काम करना चाहते हैं लेकिन राजामौली को साउथ सिनेमा में ही दिलचस्पी है. वैसे उनके साथ …और पढ़ें

बॉलीवुड का 5.11 हाइट वाला हीरो, जिसने 1 Flop मूवी के लिए रिजेक्ट की राजामौली की फिल्म, वरना वही बनता ‘बाहुबली’

उस अभिनेता की पहली फिल्म ने एक या दो नहीं बल्कि 9 अवॉर्ड जीते थे. अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. और वो हैं ऋतिक रोशन जो कभी राजामौल की पसंद थे.

हाइलाइट्स

  • जिसने राजामौली की फिल्म को ठुकाराया था जो सुपरफ्लॉप निकली थी
  • उस हीरो के पिता भी एक जाने- माने फिल्म निर्माता हैं
  • उस अभिनेता की पहली फिल्म ने एक या दो नहीं बल्कि 92 अवॉर्ड जीते थे
वो बॉलीवुड का सुपरस्टार हैं और उसने एक ऐसी फिल्म के लिए राजामौली की फिल्म को ठुकाराया था जो सुपरफ्लॉप निकली थी. हालांकि, उस हीरो के पिता भी एक जाने- माने फिल्म निर्माता हैं.
उस अभिनेता की पहली फिल्म ने एक या दो नहीं बल्कि 92 अवॉर्ड जीते थे. अब आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. और वो हैं ऋतिक रोशन जो कभी राजामौल की पसंद थे.
जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने! राजामौली ने एक बार ऋतिक रोशन को अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने ऑस्कर विनिंग निर्देशक की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.
दरअसल, राजामौली ने ऋतिक को बाहुबली की कास्टिंग के लिए अप्रोच किया था. हालांकि, अभिनेता उस फिल्म को चाहते हुए भी नहीं कर सके. क्योंकि उनकी एक बॉलीवुड अभिनेता से पहले से कमिटमेंट थी.
ऋतिक रोशन के कथित तौर पर एसएस राजामौली की बाहुबली में मुख्य भूमिका ठुकराने की वजह थी उनकी फिल्म मोहनजो दारो जिसकी वो शूटिंग में बिजी थीं. जब उनसे बाहुबली के लिए संपर्क किया गया था.
प्रभास को कास्ट किए जाने से पहले इस भूमिका के लिए शुरू में जिन अभिनेताओं पर विचार किया गया था, उनमें से एक ऋतिक भी थे. कहा जाता है कि रोशन का यह निर्णय मोहनजो दारो के लिए पहले से की गई कमिटमेंट तो लेकर था. प्रभास को कास्ट किए जाने से पहले इस भूमिका के लिए शुरू में जिन अभिनेताओं पर विचार किया गया था, उनमें से एक ऋतिक भी थे. कहा जाता है कि रोशन का यह निर्णय मोहनजो दारो के लिए पहले से की गई कमिटमेंट तो लेकर था.
साथ ही एक कारण ये भी बताया जाता है कि इससे पहले उन्होंने जोधा अकबर भी थी और वे इतनी जल्दी एक और पीरियड ड्रामा करने से बच रहे थे. राजामौली ऋतिक के साथ सोनम कपूर को कास्ट करना चाहते थे.
फिलहाल राजामौली महेश बाबू के साथ SSMB29 की शूटिंग कर रहे हैं. और ऋतिक रोशन War 2 के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जो अगस्त में सिनेमघरों में दस्तक देग.

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

homeentertainment

बॉलीवुड का 5.11 हाइट वाला हीरो, जिसने रिजेक्ट की राजामौली की फिल्म

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment