[ad_1]
Last Updated:
ये वो सिस्टर्स हैं, जिनका कोई माई-बाप इंडस्ट्री में नहीं था. बड़ी बहन ने बॉलीवुड में कदम रखा और फिर एक-एक करके सभी ने एक्टिंग के साथ खुद को साबित करने की कोशिश की. लेकिन सफलता सभी के कदम नहीं चूम सकी.

नई दिल्ली. बॉलीवुड में ऐसे कई परिवार हैं, जहां एक ही घर से कई सितारे निकले. कपूर और बच्चन परिवार के साथ ऐसे कई नाम हैं. लेकिन सभी को वो स्टारडम हासिल नहीं हो सका. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों में अपना जलवा कायम करने के लिए एक दो-नहीं चार बहनों ने अलग-अलग टाइम पर एंट्री ली. लेकिन, एक बहन को छोड़ सभी का डब्बा गुल हो गई. <!–StartFragment –><span class=”cf0″>ये कोई और नहीं बल्कि </span><span class=”cf0″>चोपड़ा</span> <span class=”cf0″>सिस्टर्स</span><span class=”cf0″> हैं. </span><!–EndFragment –>

साल 2000 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद 2003 में ‘द हीरोः लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से डेब्यू किया था, जिसमें वह सेकेंड लीड रोल में नजर आईं. इसी साल 2003 में उनकी दूसरी फिल्म ‘अंदाज’ रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने शानदार एक्टिंग की. फिर ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘ऐतराज’, ‘फैशन’, ‘कमीने’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों से उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए.

प्रियंका ने अपनी मेहनत के दम पर सिर्फ देश में ही नहीं दुनियाभर में भी पहचान बनाई और अब ग्लोबल स्टार बनकर इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 90 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

प्रियंका की कजिन मीरा चोपड़ा ने अपना करियर तमिल और तेलुगु सिनेमा से शुरू किया. साल 2005 में उन्होंने डेब्यू किया. ‘अनबे आरुइर’, ‘वाहलल्ला पत्ताथारी’, ‘गंगापुत्रन’ जैसी फिल्मों में वे नजर आईं. बॉलीवुड में उन्होंने ‘1920: लंदन’ और सेक्शन 375 जैसी फिल्में कीं. फोटो साभार-@meerachopra/Instagram

मीरा की फिल्में कमर्शियल तौर पर ज्यादा हिट नहीं रहीं लेकिन ‘सेक्शन 375’ में उनका काम सराहा गया. बहन प्रियंका की तरह उनका करियर बहुत शानदार नहीं रहा, लेकिन रीजनल सिनेमा में उन्हें लोग पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने 2024 में बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल से शादी की थी, जिसके बाद से वह एक्टिंग से ब्रेक पर हैं. फोटो साभार-@meerachopra/Instagram

बहन प्रियंका की सफलता के बाद ‘देसी गर्ल’ की चचेरी बहन परिणीति ने साल 2011 में ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ से शुरुआत की और ‘इश्कजादे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तारीफें बटोरीं. आलिया भट्ट के साथ उन्हें नई जनरेशन की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस माना जाता था. फोटो साभार-@parineetichopra/Instagram

हालांकि, ‘किल दिल’, ‘जबरिया जोड़ी’ और ‘नमस्ते इंग्लैंड’ जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने से उनके करियर में उतार आया. लेकिन हालिया फिल्म ‘चमकीला’ (2024, Netflix) में दिलजीत दोसांझ के साथ उनका किरदार फिर से चर्चा में आया. परिणीति को गाने का काफी शौक है. हाल ही में उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था, जिसकी झलकिया उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं. फोटो साभार-@parineetichopra/Instagram

प्रियंका, परिणीति के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए तरह मन्नारा चोपड़ा ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और ‘जिद’ से डेब्यू किया, लेकिन उन्हें भी कुछ खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने टीवी और रियलिटी शोज का रुख किया. वो ‘बिग बॉस 17’ की कंटेस्टेंट भी रहीं, जहां उनकी इमेज स्वीट और सिंपल दिखाई गई. हालांकि, एक्टिंग में उनका करियर ज्यादा नहीं चल पाया और अब वह सोशल मीडिया और इवेंट्स में ज्यादा दिखती हैं. फोटो साभार-@memannara/Instagram
[ad_2]
Source link