[ad_1]
Last Updated:
Bollywood Celebrities Publicly Insulted Their Ex Lovers : वैसे तो बॉलीवुड सितारे अपने पर्सनल को लेकर बहुत ही संजीदा रहते हैं. ब्रेकअप के बाद भी मीडिया के सामने अपने बिखरे रिश्ते पर बात करना पसंद नहीं करते लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने अपने एक्स को लेकर खुलकर बात की. सार्वजनिक रूप से खुलकर आरोप भी लगाए. इस दौरान कई ऐसे सनसनीखेज खुलासे किए कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हिल गई. बॉलीवुड सितारों के फैंस को भी गहरा धक्का लगा. ऐसे ही 5 सितारों की हम बात करने जा रहे हैं…..

बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस की लव लाइफ फिल्मों की कहानी की तरह होती है. कई बॉलीवुड कपल ऐसे हैं जिन्हें पहली नजर में प्यार हुआ. कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्हें प्यार हुआ लेकिन जल्द ही रिश्तों में खटास आ गई. जब ब्रेकअप हुआ हंगामा मच गया. कई एक्ट्रेस ऐसी भी जिन्होंने खुलकर अपने एक्स पर सनसनीखेज आरोप लगाए. अपने एक्स का खुलेआम अपमान भी किया. इन एक्टर-एक्ट्रेस का नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दिलचस्प तथ्य यह भी है कि ब्रेकअप के बाद 4 सितारे सुपरस्टार बन गए.

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और बिजनेसमैन नेस वाडिया का है. दोनों के बीच लव स्टोरी की शुरुआत 2005 में हुई. प्रीति ने खुलेआम अपना रिश्ता नेस वाडिया के साथ कन्फर्म किया था. 2007 में एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी में प्रीति और नेस वाडिया सार्वजनिक रूप से एकदूसरे का हाथ थामे नजर आए थे. 2008 में दोनों आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब में बिजनेस पार्टनर भी बन गए. फिर आया साल 2009 जब दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. 2014 में प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. छेड़छाड़, गाली-गलौज और धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

प्रीति ने एफआईआर में कहा था, ‘नेस वाडिया ने मुझे धमकाते हुए कहा है कि वो बहुत ही पावरफुल आदमी है. मैं सिर्फ एक एक्टेस हूं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वो मेरी सीट पर आए और सबके सामने चिल्लाने लगे. गालियां देन लगे. मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है. नेस गुस्से में जलती हुई सिगरेट मेरे ऊपर फेंकते थे.’ नेस नाडिया पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के पड़नाती लगते हैं. पिता नुस्ली वाडिया, जिन्ना के नाती थे. दुनियाभर में वाडिया ग्रुप का बिजनेस फैला है. इधर, प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में अपने अमेरिकी साथी जीन गुडइनफ से शादी कर ली.

इस लिस्ट में दूसरा नाम है सलमान खान और ऐश्वर्या राय का. दोनों की लव-स्टोरी की शुरुआत 1999 में आई ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म के सेट से हुई थी. सलमान के पजेसिव नेचर और फिजिकल अब्यूज के आरोपों के कारण दोनों का रिश्ता जल्द ही टूट गया. शाहरुख खान की फिल्म ‘चलते-चलते’ के सेट पर और ऐश्वर्या राय के घर के बाहर हंगामा करने की बात मीडिया को बताई थी. ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सलमान ब्रेक अप के बाद भी मुझे कॉल करते थे. कुछ भी बोल देते थे. उन्हें लगता था कि मेरा को-एक्टर्स से अफेयर चल रहा है. सलमान खान ने मुझ पर कई बार हाथ उठाया. मैंने उनका कई बार साथ दिया लेकिन रिटर्न में उन्होंने मुझे मानसिक रूप से परेशान किया है. कई बार मुझे धोखा दिया. इसलिए मैंने अपने आत्मसम्मान के लिए उनसे रिश्ता तोड़ लिया है.’

सलमान खान और ऐश्वर्या राय प्रकरण में विवेक ओबेरॉय का नाम भी जुड़ता है. बताया जाता है कि सलमान खान और विवेक ओबेरॉय का झगड़ा ऐश्वर्या राय को लेकर हुआ था. ऐश्वर्या के ब्रेकअप के बाद विवेक ओबेरॉय के साथ रिश्ते में आने पर सलमान ने उन्हें धमकाया था. विवेक ने अप्रैल 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान के धमकी भरे कॉल्स और गालियों का खुलासा किया था.

विवेक ओबेरॉय ने कहा था, ’29 मार्च 2003 की रात 12:30 बजे से सुबह के 5 बजे तक सलमान ने उन्हें 41 बार फोन किया. जान से मारने की धमकी और गंदी-गंदी गालियां दीं.’ बॉलीवुड में विवेक का बहिष्कार कर दिया गया. विवेक ने कई बार सलमान से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी, लेकिन सलमान ने उन्हें कभी माफ नहीं किया. विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या रय पर भी आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि उन्होंने ऐश्वर्या राय का साथ दिया लेकिन उन्होंने थैंक यू तब नहीं बोला बल्कि यह कहा कि आप बहुत अपरिपक्व हैं.’ निजी जिंदगी की बात करें ऐश्ववर्या राय ने जहां 20 अप्रैल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली वहीं विवेक ओबेरॉय ने 29 अक्टूबर 2010 को कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी प्रियंका अल्वा से बैंगलोर में शादी रचाई. वहीं सलमान खान आज भी कुंआरे हैं.

रणबीर कपूर से ब्रेक अप के बाद दीपिका पादुकोण ने कई बार अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. अब दोनों अलग-अलग अपनी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. दीपिका ने जहां 14 नवंबर 2018 में एक्टर रणवीर सिंह से शादी रचाई थी, वहीं रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से 2022 में सात फेरे लिए थे. दीपिका ने कॉफी विथ करण में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि रणवीर ने दो बार धोखा दिया. दीपिका ने तो रणवीर पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया था कि ‘उन्हें कंडोम ब्रांड का विज्ञापन करना चाहिए.’ इसके जवाब में रणवीर ने कहा था, ‘मैंने सुना है कि दीपिका कह रही थी कि मुझे कंडोम का एंडोर्समेंट करना चाहिए. यह अच्छी बात है. हमारे देश के युवाओं को इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. मुझे लगता है कि उन्होंने सही मैसेज दिया है.’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और सुपरस्टार ऋतिक रोशन के रिलेशनशिप को लेकर जमकर कंट्रोवर्सी हुई थी. कंगना ने सार्वजनिक रूप से ऋतिक पर आरोप लगाए थे और अफेयर के बारे में बताया था. कंगना का आरोप लगाया कि ऋतिक ने उन्हें शादी का झूठा वादा किया. उधर, ऋतिक के मीडिया के सामने कभी भी अफेयर स्वीकार नहीं किया. कंगना ने इंडिया टीवी के शो ‘आपकी अदालत’ में कहा था, ‘क्वीन रिलीज होने से पहले इसने मेरे से ब्रेकअप कर लिया था. क्वीन के बाद फिर से वो मेरे पास आया. बोला कि मुझसे गलती हो गई. मुझे माफ कर दो.’ ऋतिक ने साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिर उन्होंने सुजैन खान से शादी की और 2014 में दोनों का तलाक भी हो गया. ऋतिक और कंगना रनौत ने ‘काइट्स’ और ‘कृष 3’ में काम किया था. ऋतिक रोशन ने आरोप लगाया था कि 2013 से 2014 के बीच उन्हें 100 ईमेल कंगना रनौत की मेल आईडी से भेजे गए थे. दोनों ने एकदूसरे के खिलाफ खुलकर आरोप लगाए थे. क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट ने ईमेल मामले की जांच भी की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका.

करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी 2004 में फिल्म ‘फिदा’ के सेट पर शुरू हुई थी. कहा तो यह भी जाता है कि करीना ने खुद शाहिद को प्रपोज किया था. 2007 में फिल्म ‘जब वी मेट’ के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. बताया जाता है कि करीना और सैफ अली खान के बीच बढ़ी नजदीकियों के कारण दोनों में ब्रेकअप हो गया. एक इंटरव्यू में जब शाहिद से पूछा गया कि क्या वो फिर से करीना कपूर के साथ काम करना चाहेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘अगर मेरा डायरेक्टर चाहेगा कि मैं गाय या भैंस के साथ काम करूं तो एक एक्टर होने के नाते मैं वह सब करने के लिए तैयार हूं.’ रियल लाइफ में करीना ने 16 अक्टूबर 2012 में सैफ अली खान से शादी रचाई. इधर, शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 में शादी की थी. दोनों के बीच 14 साल का अंतर है.
[ad_2]
Source link